राइफल क्लब सभागार में 50 लाख रुपए से बन रहे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

0
गाजीपुर । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज रायफल क्लब सभागार में निर्माण कार्याे (50 लाख से उपर की) की परियोजनाओ पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये, इसमे किसी स्तर की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि एक लाख के उपर के सभी निर्माण कार्याे का ई टेण्डरिंग अवश्य कराया जाये।
जिन परियोजनाओ के निर्माण कार्याे में भूमि विवाद की समस्या है उसे सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/तहसीलदार से सम्पर्क कर निस्तारण कराने को कहा तथा जिन परियोजनाओ पर ई-टेण्डरिंग का कार्य अभी तक नही किया गया उसे अविलम्ब टेण्डरिंग का कार्य कराते हुए निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने अग्नी शमन केन्द्र सैदपुर, जमानियां,मोहम्मदाबाद, (सिखड़ी) जखनियां, ट्रामा सेन्टर गोराबाजार, तहसील सेवराई, सदर, एवं कासिमाबाद में निर्माणाधीन आवासीय एंव अनावासीय भवन, महिला शरणालय जंगीपुर, महिला छात्रावास, 200 बेड जिला अस्पताल मे आवासीय/अनावासीय भवन, 100 बेड अस्पताल मिश्रबाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह, नवीन स्टेडियम आर टी आई मैदान, एवं अन्य बिन्दूओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अधीशासी अभियन्ता लोक निर्माण एंव कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।
हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर
..

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More