विदेश से आने वाले गुजराती अपने घरों में कोरेन्टाइन होंगे, कोरोना प्रभाव को कम दिखाने का प्रयास

0
विदेश से आने वाले गुजरात के यात्रियों को अपने घर पर ही 14 दिनों के लिए कोरेन्टाइन रहना होगा। एयर पोर्ट पर होने वाले सात दिन के इन्स्टिट्यूशनल कोरेन्टाइन को बंद कर दिया गया है। यात्रियों में कोरोना संक्रमण के चिन्ह दिखाई देने पर ही टेस्ट का निर्णय लिया जाएगा। दूसरा ओर यह आरोप लगाया जा रहा है कि अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों से भरा हुआ है लेकिन सरकार कोविड19के टेस्ट में कमी कर संक्रमण के प्रभाव को कम दिखाने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी से कोरोना जैसी महामारी में लगे लॉकडाउन के बाद विदेश से स्वदेश लौटने वालों की संख्या बढी है। जिसके कारण इन्स्टिच्यूशनल कोरेन्टाइन में प्रवासियों की संख्या बढी है। इस लिए यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे होम कोरेन्टाइन करने की नई दिशा निर्देश जारी हुआ है। अब नये परिपत्र के अनुसार गर्भवती महिलाओं, परिवार में किसी की मौत हुई हो, मानसिक और गंभीर बीमारी के मरीज और दस वर्ष से कम उम्र के बालक को के साथ आने वाले सह यात्रियों को बोर्डिंग से 72 घटें पहले पहले मुक्त किया गया हो तो सीधे होम कोरेन्टाइन में भेजने का प्राविधान रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा के पहले जिन यात्रियों की आरटी – पीसीआर 96 घंटे पहले निगेटिव आई थी, उन्हें भी होम कोरेन्टाइन में रहना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण के चिन्ह होने पर रेपिड एन्टिजन टेस्ट के बाद कोविड19के के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। यदि गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति की बात की जाए तो अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों से भरा पड़ा है, परन्तु कागजी कार्यवाही में कोविड19के के प्रभाव को कम दिखाया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि पांचवें लॉकडाउन में छूट और आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार, आईसीएमआर और प्रसिद्ध डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में कोरोना महामारी बढेगी। लेकिन गुजरात में सरकार धीरे -धीरे कोरोना टेस्ट के दैनिक दर में कमी कर रही है। गत 24 घंटे में लगभग 51 हजार कोविड19के टेस्ट हुआ था जिनमें संक्रमण के 1158 मानले आए हैं। गत कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले की संख्या अधिक बताया जा रहा हैऑ
ओमप्रकाश यादव अहमदाबाद गुजरात

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More