एटा :15 अक्टूबर को अब शुरू होगी सैनिक पड़ाव पर भगवान राम की लीला

0
एटा। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में सैनिक पड़ाव पर रामलीला मंचन को अनुमति दे दी गई है। आयोजन में दो सौ लोगों से ज्यादा की भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। वहीं सभी कार्यक्रम कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में धर्म गुरुओं क़े साथ शांति समिति की बैठक हुई। इसमें नवरात्र, विजयदशमी, बारावफात, वाल्मीकि जयंती, धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा आदि त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
एडीएम प्रशासन ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बताया कि सैनिक पड़ाव में रामलीला का मंचन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ मदन वर्मा, एएसपी ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पांडेय मौजूद रहे।
ठंडी सड़क पर किया जाएगा जल छिड़काव
नवरात्र को लेकर सभी धर्मगुरुओं ने ठंडी सड़क की बदहाली के बारे में जिक्र किया। इस पर प्रशासन ने नवरात्र के मौके पर रोजाना जल का छिड़काव के लिए ईओ को निर्देश दिए हैं। जिससे वहां पर धूल न उड़े।
दीपक वर्मा एटा संवाददाता✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More