जिला मजिस्ट्रेट ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया निरीक्षण

0
महोबा । जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में संचालित एल 1 कोविड अस्पताल/ फैसिलिटी सेंटर तथा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर/ चिकित्सा उपकेंद्र ग्राम पंचायत बेंदों का निरीक्षण किया।
एल 1 अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ के पी सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत फैसिलिटी सेंटर में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग पैरामीटर के अनुसार देखरेख सुनिश्चित की जाए।उन्होंने फैसिलिटी सेंटर के किचेन में बनाये गए भोजन का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि भर्ती मरीजों को भोजन गुणवत्तापूर्ण और मीनू के अनुरूप ही दिया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि फैसिलिटी सेंटर के मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर प्रबंधन हो।इसके अलावा उन्होंने कहा कि फैसिलिटी सेंटर में भर्ती मरीजों के समय को प्रोडक्टिव बनाने के लिए मैग्जीन, समाचार पत्र, योगा सत्र आदि की व्यवस्था की जाए।उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों से समन्वय करके यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रतिदिन इवनिंग हेल्थ बुलेटिन एक घण्टे का प्रसारित किया जाए जिसमें कृषि, उद्यान आदि अधिकारियों द्वारा लोगों को योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराया जाए तथा कोविड 19 के संक्रमण के उपरांत सही होने वाले लोगों का फीडबैक भी सुनाया जाए ताकि कोरोना महामारी को लेकर लोगों में पैनिक न हो।
उन्होंने एल 1 अस्पताल के मरीजों की समीक्षा में पाया कि 24 जुलाई से संचालित इस सेंटर से 188 मरीज सही होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं और इस समय 32 कोविड मरीज भर्ती हैं, जिनकी फैसिलिटी सेंटर में देखरेख की जा रही है।बतादें कि इस सेंटर में अब तक कोई भी स्टाफ कोविड संक्रमित नहीं हुआ है।इस दौरान डीएम ने जनपद में कार्यरत सभी मेडिकल प्रैक्टिशनर को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके यहां खांसी, जुकाम, बुखार, सांस में तकलीफ आदि से संबंधित दवा लेने आने वाले मरीजों की दैनिक सूचना सीएमओ को भेजने अन्यथा कोविड नियमों का उल्लंघन मानते हुए उन पर आवश्यक कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर/ चिकित्सा उपकेंद्र ग्राम पंचायत बेंदों के निरीक्षण में एएनएम राम कुमारी के कार्यों की सराहना की और इस केंद्र को आदर्श बनाये जाने के निर्देश सीडीओ और सीएमओ को दिए।उन्होंने सेंटर पर सेवा लेने आने वाली महिलाओं से जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 1400 रुपये का फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ हीरा सिंह, सीएमओ डॉ एमके सिन्हा, सूचना अधिकारी सतीश यादव, बीडीओ पनवाड़ी रजनीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More