महोबा 22 सितंबतर। कोवताली पुलिस ने टॉपटेन व जिलाबदर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये है। पुलिस पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला पुलिस टॉपटेन अपराधियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह के साथ स्वाट टीम में मुखबिर की सूचना पर पसवारा चौकी के नजदीक टॉपटेन व जिलाबदर अपराधी आशू भदौरिया को गिरफ्तार किया है। यह छह माह के लिये जिलाबदर किया गया था जिसकी नोटिस भी तामील करायी गयी थी उक्त आदेशों का उल्लघंन करने व जिले की सीमा पर पाये जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये है।