गाजीपुर: नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगाकर उड़ाई जा रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां

0
मनरेगा योजना और चौदहवां वित्त योजना के बाद भी गांव का विकास नहीं हुआ, राजगीर पुर में शौचालय निर्माण नहीं होने पर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

Ghazipur: The garbage is being washed by the municipality by laying heaps of garbage on the roadside

गाजीपुर । ग्राम पंचायत जलालाबाद गांव के प्राथमिक विद्यालय राजगीरपुर में दर्जनों ग्रामीणों में महिला और पुरुषों ने हाथ उठाकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी किए। ग्रामीणों का कहना है कि 5 वर्षों से लेकर अब तक एक भी शौचालय राजगीरपुर गांव में नहीं बनाया गया तथा गांव की दशा बेहद खराब है ।पचासी 85 घर लगभग अनुसूचित बिरादरी के लोग रहते हैं जो सरकारी योजनाओं से काफी दूर है ।गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ता है। जब किसी अधिकारी से शिकायत की जाती हैतो अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर कोरम पूरा किया जाता है। जब इस सिलसिले में प्रधान प्रतिनिधि संतोष गुप्ता से बात हुई थी उन्होंने कहा कि जखनिया विकासखंड के अंतर्गत सबसे बड़ा गांव जलालाबाद है।मगर चार वर्ष बीतने को है पांचवें में प्रवेश होने वाला है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मनरेगा योजना, चौदहवां वित्त योजना में कितने धन मिले और कितने खर्च हुए इसका व्योरा नहीं बता सकें । प्रधान ने कहा कि हमने गांव का विकास किया हुं, प्रर्दशन करने वालों ने कहा कि फिर भी गांव का विकास नहीं हो पाया हैं जिला के अधिकारी कभी जांच करने नहीं आते हैं गांव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।लेकिन गांव की आबादी लगभग 32000 के आसपास है उक्त संबंध में वीडीओ जखनियां जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो फोन नहीं उठा ,प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में लीलावती देवी विद्या देवी सविता देवी मंत्रा देवी सुप्रिया देवी दुर्गावती देवी सुनीता देवी विमला देवी गीता देवी लक्ष्मीना देवी श्री चैन नेता सरजू राम प्रकाश राम मुसाफिर कुमार मोहन गौतम बेचू राम धर्माराम जीतराम प्रधान नारायण राम सोहन राम कांता राम राम हर्ष राम सहित काफी लोग महिलाओं पुरुष उपस्थित होकर प्रदर्शन किए।

हरिनारायण यादव गाजीपुर राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More