लक्ष्मीगंज बैंक सेवा संचालक से छिनैती का रामकोला पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
  • 20 जुलाई की रात सपहा के पास बैंक सेवा संचालक से हुई थी छिनैती।
कुशीनगर।रामकोला थाना क्षेत्र में लाठी-डंडे से लैस बाइक सवार बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर नगदी सहित तीन लैपटॉप और तीन मोबाइल छीन कर फरार हो गए। रामकोला पुलिस मुक़द्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी कि मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष रामकोला करुणेश प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मेहदीगंज के पास से मेहरुद्दीन 24 वर्ष निवासी मिश्रौली विश्राम पट्टी थाना कोतवाली पड़रौना एवं अदित्य कुशवाहा गंडक कालोनी रामकोला को गिरफ्तार करने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस एक लैपटॉप, एम आई कंपनी की मोबाइल , पैशन प्रो बाइक ,चार सौ पचास रुपये नकदी व बैंक ग्राहक सेवा संचालक आधार और पैनकार्ड बरामद करने का दावा कर रही है। पकड़े गए अभियुक्तों को रामकोला पुलिस ने जेल भेज दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के सपहां निवासी महफूज खान लक्ष्मीगंज में सेंट्रल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है। सोमवार को शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने सहयोगी अरविन्द कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सपहा गाँव के करीब सुन -सान जगह के पास बाइक सवार बदमाश जो लाठी-डंडे से लैस थे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को रोक कर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिए जिससे महफूज खान के सिर पर गंभीर छोटे आई थी। उनके पास बैग में रखे नगद रूपये सहित तीन लैपटॉप और तीन मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे।

रिपोर्ट-प्रेमचंद,  कुशीनगर 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More