आगरा,। अखिलेश यादव ने अपने बेटे अर्जुन को नायाब तोहफा दिया। यह तोहफा है मीणावती नस्ल की गाय। इस गाय को अखिलेश यादव ने बटेश्वर में चल रहे पशु मेले से खरीदा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अक्सर ब्रज क्षेत्र में आते रहते हैं। छोटी दिवाली के दिन जब वे अचानक बटेश्वर पहुंच गए तो वहां सभी चौंक गए।
पूजा-अर्चना के बाद जब वे पशु मेला देखने पहुंचे तो वहां उन्हें एक गाय पसंद आ गई। मेले से बेटे के लिए वह गाय खरीद ली। उन्होंने कहा कि बटेश्वर से मेरा पुराना नाता है।
वह जब धौलपुर के सैनिक स्कूल में पढ़ते थे, तो बटेश्वर भी आते थे। उन्होंने बटेश्वर के मेले से अपने बेटे अर्जुन के नाम से नयापुरा पिनाहट निवासी वीरेंद्र से 62 हजार रुपये में मीणावती नस्ल की यह गाय खरीदी।