जौनपुर : एक नजर में देखिये ताजा अपडेट

0
जौनपुर। जौनपुर में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी जी की “मन की बात” का कार्यक्रम रखा गया 
जौनपुर में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी जी की “मन की बात” का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें से परशुरामपुर मण्डल में कलीचाबाद बूथ पर संतोष आर्या के आवास पर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा जी के अध्यक्षता में लोग मन की बात को सुने, आकाशवाणी पर “मन की बात” में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन हम सबको मन को छू जाए, वैसा अनुशासन और नागरिकों में दायित्व का एहसास भी है। लोग अपना और दूसरों का ध्यान रखते हुए, अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है। गणेशोत्सव भी ऑनलाइन मनाया जा रहा है, तो ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारु समाज ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है सदियों से बिहार के पश्चिमी चंपारण में थारु आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉक डाउन या उनके ही शब्दों में कहें तो “60 घंटे के बरना” का पालन करते हैं, हमारे आदिवासी भाई-बहन पूजा-पाठ करते हैं और उसकी समाप्ति पर आदिवासी परम्परा के गीत, संगीत, के कार्यक्रम होते हैं।इन दिनों ओणम का पर्व भी धूम-धाम से मनाया जा रहा है ये पर्व चिंगम महीने में आता है, ओणम की धूम तो, आज, दूर-सुदूर विदेशों तक पहुँची हुई है।
अमेरिका हो, यूरोप हो, या खाड़ी देश हों, ओणम का उल्लास आपको हर कहीं मिल जाएगा। ओणम एक अंतरराष्ट्रीय त्योहार बनता जा रहा है, मोदी ने किसानों की चर्चा करते हुये कहा कि हमारे किसानों ने कोरोना की इस कठिन परिस्थिति में भी अपनी ताकत को साबित किया है, इस बार खरीफ की फसल की बुवाई पिछले साल के मुकाबले सात प्रतिशत ज्यादा हुई है। मोदीजी ने कहा कि जब आज से सौ वर्ष पहले, असहयोग आंदोलन शुरू हुआ, तो गांधी जी ने लिखा था कि असहयोग आन्दोलन, देशवासियों में आत्मसम्मान और अपनी शक्ति का बोध कराने का एक प्रयास है। असहयोग आंदोलन के रूप में जो बीज बोया गया था,उसे, अब, आत्मनिर्भर भारत के वट वृक्ष में परिवर्तित करना हम सब का दायित्व है। आज जब हम देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो, हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है और हर क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है, उक्त कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी रागिनी सिंह, प्रभात शुक्ला, महेन्द्र चौहान, जयहिन्द चौहान, आदि उपस्थित रहें। रिपोर्ट अंकित दुबे।
जौनपुर । पुलिस प्रशासन हुई बेलगाम महिलाओं को बुरी तरह से पीटा।
जौनपुर ।जनपद के नेवढिया थाना क्षेत्र के सितम सराय में सितम सराय में पुलिस द्वारा महिलाओं की पिटाई किए जाने का वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिस बुरी तरह से निर्दई होकर महिलाओं को लाठी-डंडों से पीट रहा है पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पुलिस हफ्ते का पैसा मांगती थी और मना करने पर हफ्ते का पैसा ना देने पर पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठी-डंडों से बरसात किया गया वहीं पुलिस ने भी एक वीडियो मीडिया को साझा किया है जिसमें महिलाएं पुलिस वालों को गालियां देते हुए दिखाई दे रही हैं और हाथापाई पर उतारू नजर आ रही हैं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह लोग अवैध मांस का कारोबार करते थे और आज लॉकडाउन के दिन भी दुकान खोले हुए थे जिसके बाद पुलिस जब दुकान बंद कराने पहुंची तो महिलाएं गाली देते हुए पुलिस पर पथराव करने लगी जिसके कारण पुलिस को भी लाठियां भांजी पड़ी बताया जाता है कि महिलाएं पूरी तैयारी से पुलिस वालों पर ईट पत्थर का बरसात आने लगी पुलिस वाले किसी तरह से अपने आप को बचाते हुए महिलाओं पर लाठी चार्ज किए
 सेल्फी लेते हुए नदी में नहा रहे तीन चचेरे भाईयो सहित पांच युवक नदी में डूब गए।
जौनपुर जिले में रविवार की दोपहर बसुही नदी में नहाते समय दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोर डूब गए। नहाते समय वह मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है।घटनास्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर गांव के कुछ लोग करीब दो किमी दूर ठाठन गोपालापुर गांव के पास से गुजर रही बसुही नदी के रामघाट पर मछली पकड़ने गए थे।
घाट पर पहुंचने के बाद विशाल(15) पुत्र रमाशंकर, चचेरा भाई निलेश पुत्र दयाशंकर और गांव का ही किशोर सूर्य प्रकाश पुत्र रमाशंकर दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी भी लेने लगे।किनारे पर पानी कम था, लेकिन सेल्फी के चक्कर में वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दो किशोर तो किसी तरह नदी से बाहर आ गए, लेकिन विशाल, निलेश और सूर्यप्रकाश डूब गए। किनारे मछली मार रहे लोगों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई।
डूबे किशोरों की लोगों ने काफी तालाश की कोशिश की लेकिन शाम 4 बजे तक सफलता नहीं मिल सकी थी। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। विशाल कक्षा 10वीं और निलेश 11वीं का छात्र है। वहीं सूर्यप्रकाश ने इसी वर्ष दिल्ली से इंटर पास किया है। लॉकडाउन में वह गांव आया था।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो चीफ कुंवर अंकित सिंह
नवयुवक इंजिनियर ने चंदे के पैसे जुटाकर बनवा दिया 250 मीटर सड़क
मल्हनी (जौनपुर): सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा ढाई सौ मीटर सड़क का निर्माण कराया है। इसी चकरोड के निर्माण के लिए ग्रामीण गत 35 वर्षों से प्रधानों से कहते आ रहे हैं, लेकिन रास्ता नहीं बनवाया गया।गांव के लोगों का कहना है कि 1985 से 2019 तक ग्रामीणों ने सैकड़ों बार प्रधानों से चकरोड बनवाने की मांग किया, लेकिन किसी ने इस रास्ते को बनवाने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद युवा इंजीनियर अमन यादव ने ग्रामीणों से चंदा जुटाकर जेसीबी के जरिए चकरोड का निर्माण कराया। चकरोड पुदिल बिद के घर से तिलकधारी यादव के घर तक है। इसके बनने से ग्रामवासियों में खुशी है। चंदा जुटाने वालों में अखिलेश यादव, राजेंद्र, दलसिगार, तिलकधारी, लल्लू आदि रहे।
मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
माननीय सांसद बीपी सरोज ने जौनपुर जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि कोई भी बैठक की सही समय पर सूचना नहीं दी जाती।साथ बैठकर माननीय ने ये भी बताया कि अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया है कि किसी भी होने वाली बैठकों में कम से कम पंद्रह दिन पहले सूचना देनी होगी
ऐसा नहीं करने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।साथ ही माननीय ने ये भी कहा कि जिले में कार्य का तालमेल बनाना है तो अधिकारियों और नेताओं को मिल जुलकर कार्य करना होगा।

मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर चौकी प्रभारी तेजीबाज़ार ने किया भ्रमण–

तेजीबाज़ार-(जौनपुर)-
मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को तेजीबाज़ार पुलिस चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सिंह ने स्थानीय मार्केट व सुभाष चौराहे पर पैदल भ्रमण किया।इस बाबत पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि अशांति पैदा ना हो इसलिए सभी को अवगत कराया जा रहा है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों के लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी, इस त्योहार में सब लोग मिल कर शांति से त्योहार मनाएं, एक दूसरे का सम्मान करें और प्रशासन का सहयोग करे, कोरोना महामारी के चलते इस बार ताजिया नही निकलेगा। इस दौरान मास्क और हेलमेट के अभाव में 10 गाड़ियों का चालान भी किया गया। मौके पर- सिपाही पंकज साहनी, आलोक वर्मा व अन्य सिपाही रहे।

जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो चीफ कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More