बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की आनलाइन बैठक, अन्नदाता को यूरिया नहीं मिल पा रही सरकारी रेट पर

0
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की आनलाइन बैठक सम्पन्न।जनसुनवाई पोर्टल को भ्रष्ट तत्वों ने किया विफल।लम्बे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों के कारण भ्रष्टाचार में हो रही है वृद्धि।
बदायूं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की एक आवश्यक बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में सांगठनिक कार्यो की समीक्षा के साथ ही भावी रणनीति तय की गई।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण हेतु अत्यन्त उपयोगी व्यवस्था जनसुनवाई पोर्टल को भ्रष्ट तत्वों ने निष्प्रभावी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार आरोपी को जांच नहीं सौंपी जाएगी, किन्तु शासनादेश का उल्लंघन कर आरोपी को ही जांच सौंप दी जाती है और आरोपी की आख्या के आधार पर ही शिकायत निस्तारित दर्शा दी जाती है। असन्तुष्टि के आधार पर शिकायत कर्ता का फीडबैक प्राप्त होने पर उच्च अधिकारी से पुनः जांच कराये जाने की व्यवस्था है, किन्तु फीडबैक के पश्चात भी आरोपी से पुनः आख्या मांगकर शिकायत निस्तारित कर दी जाती है। कुछ विभागों में तो आख्या के प्रारूप तैयार कर लिए गए हैं। बिना पढ़े शिकायत निस्तारित कर दी जाती है। शिकायत निवारण तंत्र को पूरी तरह विफल कर दिया गया है। जनसुनवाई पोर्टल बाबुओं की गिरफ्त में हैं।
राठोड़ ने कहा कि लम्बे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों के कारण भ्रष्टाचार में वृद्धि हो रही है। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी 31 अगस्त 2020 को माई ग्रीवांस पोर्टल/ईमेल/ ट्विटर के माध्यम से मांगपत्र प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित करके, जनसुनवाई पोर्टल का मूल स्वरूप लौटाने, आरोपी को जांच न सौंपने, फीडबैक प्राप्त होने पर उच्च अधिकारी से जांच कराने, जांच में शिकायतकर्ता का सहयोग लेने तथा परिणाम से शिकायतकर्ता को अवगत कराने एवं कृषि, सहकारिता,गन्ना, चिकित्सा, आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा,ग्राम विकास व पन्चायत राज विभाग सहित अन्य विभागों में लम्बे समय से कार्यरत अधिकारियों को स्थानांतरित किए जाने की मांग की जाएगी। मांगे न माने जाने पर सत्याग्रह किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से एम एल गुप्ता, डाल भगवान सिंह, कैप्टन राम सिंह,शमसुल हसन, रामगोपाल,एम एच कादरी, अखिलेश सिंह, वेदपाल सिंह,अभय माहेश्वरी, अखिलेश सोलंकी, राम-लखन,आर्येन्द्र पाल सिंह,असद अहमद, नारद सिंह, कृष्ण गोपाल, सतेन्द्र सिंह, भुवनेश कुमार,समीरुद्दीन अन्सारी एडवोकेट, महेश चंद्र, वीरपाल, महावीर सिंह आदि की सहभागिता रही।
अन्नदाता को यूरिया खाद सरकारी रेट पर नहीं मिल पा रही
सहसवान l कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्नदाता सरेआम लूटा जा रहा है जिसकी कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है जिलाधिकारी कुमार प्रशांत द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में तहसील स्तर के कर्मचारियों को यूरिया खाद दुकानदार के यहां अपने सामने बैठकर बटवा ने के निर्देश दिए गए लेकिन वह कर्मचारी भी दुकानदार से मिलीभगत कर अन्नदाता को यूरिया खाद 300 से 350रुपए प्रति कट्टा बिकवा रहे हैं यूरिया की कमी ना होना प्रशासन लगातार दर्शा रहा है
लेकिन फिर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है किसान दुकानदारों के यहां लंबी लंबी लाइन लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर सुबह से लेकर शाम तक यूरिया पाने के लिए भूखे प्यासे खड़े रहते हैंl जिलाधिकारी द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद भी यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है कई किसानों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा दो चार लोगों को रेट टू रेट यूरिया दे दी जाती है उसके बाद फिर वही पुराना ढर्रा चालू हो जाता है और यूरिया कि कुछ कट्टे बांटने के बाद दुकानों को बंद कर दिया जाता है इसके बाद में उस को घरों पर या इधर-उधर रखकर ब्लैक में बेचा जाता है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More