CRIMETOP NEWSUTTAR PRADESH बदमाशों ने असलहे के बल पर व्यवसायी को घायल कर की लूटपाट By Master Admin On Nov 7, 2018 0 Share जौनपुर,। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर बाजार में बुधवार को असलहाधारियों ने कपड़ा व्यापारी की पिटाई कर दुकान में लूट-पाट किया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यापारी को अस्पातल में भर्ती कराया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। कुत्तुपुर बाजार में ककोरगहना गांव निवासी राजेश यादव का कपड़े की दुकान है। वह बुधवार की सुबह दीपावली त्योहार के चलते सुबह नौ बजे घर से आए और दुकान खोली। आरोप है कि एक घंटे बाद करीब पांच-छह असलहाधारी दुकान पर पहुंचे। असलहा दिखाकर मारने पीटने लगे। इस दौरान राजेश के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिए, Related Posts बस में चढ़ते ही जेब से फोन गायब: डीबीजी रोड पुलिस ने 7 दिन… Dec 5, 2025 रेलवे स्टेशन के पास लूट की कोशिश नाकाम, पुलिस ने 20 मुकदमों… Dec 5, 2025 103 मोबाइल, देसी कट्टा और नेपाल कनेक्शन! अशोक विहार थाना… Dec 5, 2025 जिसके चलते व्यापारी बेहोश हो गया। इसके बाद असलहाधारियों ने काउंटर में रखा ब्रिकी से मिले रुपये निकाल लिया और यह भी पढ़ें: पटाखा बाजार में ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी जाते समय राजेश के गले की चेन छीनकर फरार हो गए। Continue Reading BuisnessmanJaunpurRobbery 0 Share