पत्रकार पर जानलेवा हमला, लाठी डंडे से मार कर किया मरणासन्न

0
मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर गुरुवार को देर कुछ बढ़ों द्वारा एक पत्रकार की जमकर लाठी डंडे से पीट कर मरणासन्न कर दिया जिसकी जानकारी आज शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है|
जिसमें बताया गया कि गुरुवार को सायं काल लगभग 5:45 बजे थाना कोतवाली देहात पर ग्राम बेदौली कला निवासी वादी अमित तिवारी पुत्र लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि कल गुरूवार सांय काल लगभग पौने छः बजे के आस-पास दूसरे के विवाद में हटाने बढ़ाने की बात को लेकर विपक्षीगण शिवजतन विश्वकर्मा पुत्र रामअचल आदि व सात अन्य व्यक्ति सभी निवासी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेदौली द्वारा एक राय होकर लाठी डंडे से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त सम्बन्ध में इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 212/ 20 धारा 323 504 506 147 324 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गई ज्ञात रहे अमित तिवारी पत्रकार है और पत्रकार पर हमला होना एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है जैसा कि सरकार की कई बार क्या चुकी है अब देखना है इस मामले में क्या होता है क्या सारे लोग पकड़े जाते हैं|
जिला संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More