सड़कों पर गौवंश नजर आया तो होगी कड़ी कार्रवाही- डीएम

0
महोबा, 19 अगस्त 2020 मंगलवार की देर शाम जिला मजिस्ट्रेट अवधेश तिवारी की अध्यक्षता में जिला गौरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने समस्त बीडीओ तथा अधिशाषी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी अन्ना गौवंश सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए, यदि फिर भी दिखता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाही होगी।
उन्होंने कहा कि खेतों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे समस्त गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।ये भी कहा कि समस्त गौशालाओं में बिजली, पानी, टिन शेड एवं भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।उन्होंने कहा कि कोई भी गौवंश भूख और सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार नहीं होना चाहिए।
इस दौरान
उन्होंने सीवीओ डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि प्रत्येक गौशाला में संरक्षित नर और मादा गौवंश का रिकॉर्ड उपलब्ध कराएं।साथ ही समस्त सांडों का बधियाकरण हो और कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दिया जाए।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का 26 वां चरण शुरू हो रहा है इसमें जनपद के समस्त पशु डॉक्टर शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पड़ने वाली चरागाहों की भूमि को मुक्त कराएं ताकि तारबाड़ी कर उसका उपयोग पशुचारण में कराया जा सके।
इस दौरान उन्होंने जनपद के किसानों और पशुपालकों को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना चला रही है जिसमें अधिकतम 4 अन्ना गौवंश पालने पर 3600 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 126 किसान/ पशुपालक 226 पशुओं को पालकर इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि जनपद को 4000 का लक्ष्य दिया गया है।उन्होंने बताया कि यह एक अच्छी योजना है, इससे एक तरफ जहाँ अन्ना प्रथा समाप्त होगी वहीं दूसरी तरफ पशुपालकों को आर्थिक सहायता भी मिलेगी।
बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, पीडी डीएन पांडेय, डीपीआरओ संतोष कुमार, एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम कुलपहाड़ मो अवेश, एसडीएम चरखारी राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित समस्त बीडीओ व ईओ मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More