सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया की जांच न होने से मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी

0
उन्नाव । कोरोना के चलते सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया की जांच नहीं हो रही है। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जबसे कोविड-19 की शुरुआत हुई तब से सरकारी अस्पतालों में डेंगू मलेरिया की एक भी जांच नहीं हुई है।
डेंगू मलेरिया से पीड़ित मरीज प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं बीते एक-दो महीनों में सीएमओ ऑफिस में एक भी डेंगू व मलेरिया की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है । जबकि पिछले साल इन दिनों में डेंगू मलेरिया के लगातार मरीज मिलते थे । और उनकी जांच कराई जाती थी। आजकल मरीजों को वायरल बुखार होने होने पर भी सीधे कोरोना की जांच की जा रही है।
बहुत सारे बुखार से पीड़ित मरीज इस डर की वजह से अस्पताल ही नहीं जाते कि वहां पर कोरोना के झमेले में पड़ जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में नियम है कि प्राइवेट जांचों में डेंगू व मलेरिया की शिकायत हो तो रिपोर्ट सीधे सीएमओ कार्यालय में दी जाती है। लेकिन इस बार किसी भी पैथोलॉजी से एक भी रिपोर्ट डेंगू मलेरिया की सीएमओ कार्यालय नहीं पहुंची है।
जुलाई और अगस्त के महीने में डेंगू के मरीजों में बहुत अधिक वृद्धि होती है । इन महीनों में डेंगू और मलेरिया बहुत तेजी से फैलता है । इस बार इन महीनों में एक भी डेंगू व मलेरिया का मरीज सीएमओ ऑफिस में नहीं दर्ज है । इसका यही कारण है कि कोविड-19 के कारण डेंगू व मलेरिया की जांच पूरे जिले में एक भी जांच नहीं हुई है। इसको देखते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आरसी यादव ने बताया कि जल्द ही सभी ब्लॉकों में किट के द्वारा डेंगू व मलेरिया की जांच शुरू की जाएगी और इससे पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा।
घनश्याम द्विवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता( उन्नाव)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More