13 आईएएस और 14 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

0
उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस और 11 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। सीएम के विशेष सचिव रहे अविनाश सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है।
वहीं हरदोई के डीएम पुलकित खरे को डीएम पीलीभीत के पद पर तैनाती दी गई है। 2009 बैच के आईएएस वैभव श्रीवास्तव को डीएम, रायबरेली बनाया गया है। वह पहले डीएम पीलीभीत थे। टीके शिबु को डीएम श्रावस्ती, दिनेश चन्द्रा को कानपुर देहात नियुक्त किया गया है।
शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा, यशु रस्तोगी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, राकेश सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण, अंकित अग्रवाल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण और महेन्द्र सिंह तंवर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। अमित पाल को सीडीओ सोनभद्र, प्रेरणा शर्मा को सीडीओ शाहजहांपुर के पद पर तैनाती मिली है।
प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेके सिंह को प्रतापगढ़ जिले का नया एसपी बनाया गया है। उन्हें प्रतापगढ़ में लगातार ह’त्याएं व अन्य आ’पराधि’क घट’नाएं बढ़ने पर हटा’या गया है। उनके व्यवहार से भारतीय जनता पार्टी के पदा’धिकारी भी असंतुष्ट थे। वह लगा’तार निर्दे’शों के बावजूद अप’राध रोकने में नाकाम रहे थे।
बिजनौर में तैनात संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ में तैनाती दी गई है। इसी तरह एसटीएफ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ का एसएसपी नियुक्त किया गया है। प्रदेश सरकार हाल में वहां हुई घट’नाओं को लेकर खासी गं’भीर थी जबकि जोगिन्दर कुमार को मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में नया एसएसपी बनाया गया है।
लखनऊ के एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे वैभव मिश्रा को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक, विपिन मिश्रा को राजधानी का एडीएम एफआर, विवेक श्रीवास्तव को सीआरओ बलिया, अतुल कुमार को एडीएम कानपुर, अभिषेक सिंह को सिटी मैजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, गरिमा स्वरूप को एडीएम न्यायिक, इंद्रभूषण वर्मा को सीआरओ प्रतापगढ़, सर्वेश गुप्ता को सचिव मुरादाबाद, रामजी मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं मुरादाबाद वीसी के पद पर विद्याशंकर का तबादला निरस्त कर दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More