जौनपुर: स्टेट बैंक शाखा में लगी भयंकर आग, लाखों की संपत्ति खाक

0
जौनपुर: भारतीय स्टेट बैंक की भंडारी स्टेशन रोड स्थित बाजार शाखा में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में कंप्यूटर, फर्नीचर सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान खाक हो गए। शाखा प्रबंधक कक्ष तबाह हो गया। भवन की भी दीवारें कई जगह से चटक गई। इसके चलते दिनभर बैंक में कोई कामकाज नहीं हो सका। बैंक प्रशासन क्षति का अनुमान लगाने में जुटा है।
व्यावसायिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण उक्त शाखा के ऊपरी हिस्से में आवास में शाखा प्रबंधक नवीन उपाध्याय रहते हैं।सुबह करीब छह बजे बैंक से धुआं निकलते देख शाखा प्रबंधक ने किसी तरह से तुरंत बिजली की सप्लाई बंद कर दी।
पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी राजीव मल्ल सहयोगियों के साथ पहुंच गए, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। मौके पर आए फायर ब्रिगेड के दस्ते ने घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आग से उनका कक्ष पूरी तरह तबाह हो गया है।
कंप्यूटर व लाखों रुपये मूल्य के फर्नीचर व अन्य सामान खाक हो गए। बैंक में लगे पीओपी के साथ ही दीवारें कई जगह से चिटक गई हैं। वाराणसी से आकर सिक्योरिटी आफिसर राणा ने जायजा लिया है। बैंक प्रशासन सर्वेयर भेज रहा है। उसी के बाद क्षति का पूरा अनुमान लगाया जा सकेगा।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More