कोरोना से रहें सावधान, नहीं तो भुगतने होंगे घातक परिणाम- प्रभारी मंत्री

0
महोबा, 12 अगस्त 2020 जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने कोविड 19 से निपटने के लिए जनपद में जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। बैठक में डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने जनपद में कोविड 19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड के 326 पॉजिटिव केस आये हैं,जिनमें से 281 लोग पूर्ण रूप से सही होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।जिले में मात्र 3 लोगों की कोरोना से जान गई है।जनपद में इस समय मात्र 45 कोविड केस ही एक्टिव हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के बहुत प्रयास किये गए हैं फिर भी लोगों द्वारा कोविड 19 प्रोटोकल एवं शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक चालानों के माध्यम से 21.16 लाख रुपये की बसूली की जा चुकी है।बतादें कि उक्त धनराशि में से 13.56 लाख रुपए सिर्फ मास्क न लगाने पर चालान द्वारा बसूले गए हैं।बिना मास्क के पाए जाने पर 10403 लोगों के चालान किये गए हैं।
समीक्षा के उपरांत प्रभारी मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार यह कतई नहीं चाहती कि चालानों के माध्यम से धन की बसूली की जाए, परंतु लोगों द्वारा कोरोना के प्रति सजगता न बरती जाने के कारण यह चालान किये गए हैं।उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से सावधान रहें, नहीं तो इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 प्रोटोकाल व शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।सभी लोग मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा व सेनेटाइजेशन में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड 19 संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सैंपलिंग पर ज्यादा ज़ोर दें तथा साफ- सफाई इतनी बेहतर की जाए ताकि संक्रमण का खतरा नगण्य हो।
इस दौरान पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि शहर में जहां- तहां जलभराव की समस्या है उसका निदान कराया जाए तथा व्यापारियों के भी एंटीजेन टेस्ट कराये जाएं।भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
बैठक में एसपी मणिलाल पाटीदार, सीडीओ हीरा सिंह, सीएमओ डॉ सुमन, एडीएम आरएस वर्मा, एसडीएम सदर राजेश यादव, डीपीआरओ संतोष कुमार, डीएसओ एसपी शाक्य आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More