वाराणसी के एडिशनल सीएमओ डॉ जंगबहादुर की कोरोना से मौत

0
वाराणसी जनपद के एडिशनल सीएमओ डॉ जंगबहादुर की देर रात बीएचयू के कोविड-19 हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ जंगबहादुर को कोरोना पॉज़िटिव आने पर गैलेक्सी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहाँ दो दिन पूर्व लिया गया उनका सैम्पल निगेटिव आया था, लेकिन दुबारा की गयी जांच में देर रात उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी
और उन्हें गंभीर अवस्था में गैलेक्सी से बीएचयू में आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहाँ उनकी मौत हो गयी। आपको बता दें की एडिशनल सीएमओ डॉक्टर जंग बहादुर कोरोना संक्रमण के शुरआती दौर से लेकर स्वयं के संक्रमित होने तक जनपद में कोविड-19 हॉस्पिटल, कोविड मेडिकल स्टाफ और क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था को अपने कुशल निर्देशन में संपन्न करवा रहे थे ताकि किसी भी पॉज़िटिव मरीज़ को इलाज में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एडीशनल सीएमओ की मौत पर गहरा दुःख जताया है और इसे वाराणसी जिला प्रशासन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More