अलीगढ: कोरोना संक्रमण को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम में हुई महत्वपूर्ण बैठक

0
अलीगढ़ :- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम में देर रात्रि में हुई महत्वपूर्ण बैठक बैठक में सीएमओ, कंट्रोल रूम प्रभारी, एसीएमओ, डाटा मैनेजर, महामारी विशेषज्ञ, ई ए डी एम, टीवी सुपरवाइजर व डीपीएम ने किया गहन मंथन सभी को दी गई अहम जिम्मेदारी!
अलीगढ़ डीएम  चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर कोरोना में कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम के कुशल नेतृत्व में जनपद में कोरोना की रोकथाम की जा सके और इसी के क्रम में देर रात्रि कंट्रोल रूम में वीडियो एवं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अनुनय झां ने सीएमओ डॉ बी पी सिंह कल्याणी, कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम, एसीएमओ डॉ अनूप भास्कर, एपिडमोलांजिस्ट डॉ शोएब अंसारी, ईडीएम मनोज राजपूत, डाटा मैनेजर पुष्पेंद्र शर्मा, टीबी सुपरवाइजर सलीम अहमद, तथा डीपीएम मौजूद रहे!
बैठक में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग व डुप्लीकेसी पर गहन मंथन हुआ तथा डीएसओ पोर्टल के सुचारू संचालन के लिए डाटा ऑपरेटर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिए गए!
(1) पुष्पेंद्र शर्मा ( जिला डाटा प्रबंधक आईडीएसपी)
जनपद से मंडल एवं राज्य स्तर को प्रेषित की जाने वाली सभी सपोर्टिंग कार्य!
जेएनएमसी, डीडीयू, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इत्यादि का डीएसओ पोर्टल पर होने वाली किसी भी तकनीकी समस्या का निस्तारण!
डीएसओ पोर्टल की वर्किंग का संपूर्ण पर्यवेक्षण!
शहरी क्षेत्र में मोबाइल टीम द्वारा नान आरटी पीसीआर पॉजिटिव एंटीजिन की रिपोर्टर्स के अपलोडिंग का कार्य!
(2) प्रवेश कुमार डाटा ऑपरेटर एंनसीडी़ सेल !
शहरी क्षेत्र में मोबाइल टीम द्वारा rt-pcr सैंपल की डाटा अपलोडिंग का कार्य !
(3) अनुभव चौधरी डाटा ऑपरेटर एनयूएचएम ! शायरी क्षेत्र मोबाइल टीम द्वारा rt-pcr नेगेटिव सैंपल की डाटा अपलोडिंग का कार्य !
(4) अरुण कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर एनपीसीबी! शहरी क्षेत्र में स्टेटिक सैंपल टीम द्वारा जितने भी सैंपल लिए जाते हैं उससे संबंधित कार्य !
(5) मंजर आसिम डाटा एंट्री ऑपरेटर एनपीईपी! समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीयू मलखान सिंह एवं अन्य प्राइवेट लैब आदि से प्राप्त किए गए सैंपल के डाटा वेरिफिकेशन का कार्य !
(6) गिरीश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर!
दिनांक 11 /8 /2020 से लेकर फैसिलिटी एलोकेशन का कार्य संपन्न होने तक डॉ शोएब अंसारी एपीडमोलॉजिस्ट के निर्देशन में कार्य करेंगे!
(7) एवन वार्ष्णेय डाटा एंट्री ऑपरेटर एनयूएचएम व श्री शुभम डाटा ऑपरेटर पीसीपीएनडीटी!
दिनांक 11/ 8/ 2020 से लेकर प्राइमरी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूर्ण होने तक अलीम अहमद एसटीएलएस के साथ मिलकर डॉ एस पी सिंह की कक्ष में बैठ कर काम करेंगे !
उपरोक्त कार्य हेतु पुष्पेंद्र शर्मा एवं प्रवेश कुमार डेस्कटॉप तथा अनुभव चौधरी, अरुण शर्मा जी, मंजूर आसिम, एवन वार्ष्णेय को कार्य करने के लिए लैपटॉप प्रदान किए समस्त लैपटॉप का रखरराब पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा किया जाएगा|
यह ज्ञात रहे कि कंट्रोल रूम प्रभारी  स्मृति गौतम के फीडबैक पर ही यह बैठक बुलाई गई थी बैठक में सीडीओ श्री झा ने यह भी निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी कर्मी कंट्रोल रूम प्रभारी गौतम को नियमित रूप से प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराएं
आकाश सूर्यवंशी
( प्रधान वीडियो एडिटर)
राष्ट्रीय जजमेंट समाचार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More