लाकडाउन में बेरोजगारी और बीमारी से तंग आकर ,युवक फांसी के फंदे पर झूला

0
उन्नाव। शहर के मोहल्ला कल्याणी देवी निवासी युवक ने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पत्नी के मुताबिक युवक पेशे से हलवाई का काम करता था ।लॉक डाउन होने से कामकाज ठप हो गया जिससे उसके पास पैसे की बहुत परेशानी थी। वह हर समय परेशान रहता था । एक सप्ताह से वह बुखार से भी पीड़ित था उसके पास इलाज तक के पैसे नहीं थे। इसी वजह से उसने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मूलतः माखी थाना क्षेत्र के रूपऊ गांव निवासी रिंकू अवस्थी 40 पुत्र शिव सेवक मांगलिक कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करता था । पिछले कई साल से वह शहर के मोहल्ला कल्याणी देवी में अपना निजी घर बनाकर पत्नी ममता व दो बच्चों आकांक्षा 12 व विष्णु 15 के साथ रहता था। दोपहर रिंकू का शव कमरे में गुंडे से साड़ी के फंदे में लटका मिला। पत्नी ने बताया की रिंकू सहालग में हलवाई का काम करता था उसी से घर का खर्च चलता था जब से लॉक डाउन लगा तब से कामकाज ठप हो गया तब से सहालग का कोई काम नहीं मिला घर पर जो जमा पूंजी थी वह भी दो-तीन महीने में खत्म हो गई।
अब भूखों मरने की हालत सामने आ गई थी कुछ दिन पहले रिंकू को तेज बुखार आया, उसने मेडिकल से दवाई ली उसको खाने से बुखार उतर गया लेकिन दोबारा फिर बुखार आ गया इसी तरह से वह मेडिकल से दवाई लेकर खाता रहा लेकिन बुखार खत्म नहीं हुआ एक सप्ताह से वह बुखार से परेशान था ।
किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने इलाज कराने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे घर में खाने की भी तंगी चल रही थी। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंचे सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुबोध यादव ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया रिंकू की मौत के बाद बच्चों और पत्नी का बुरा हाल है।
घनश्याम द्विवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता (उन्नाव)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More