आख़िर कब तक झेलते रहेंगे लोग विजयपुर नगर परिषद की अनियमितताये?

0
ऐसा लगता है कि शायद विजयपुर नगर परिषद को एवम उनके ग़ैर जिम्मेदराना अधिकारियों व कर्मचारियों को विवादों तथा आरोपों में घिरे रहने की आदत सी हो गयी है या फिर अपने लापरवाहियों के ठेंगे पर जनता को रखने की है आदत।
विजयपुर नगर का वार्ड क्रमांक 5 व 6 जिसे विजयपुर नगर में डाबीपुरा के नाम से जाना जाता है । डाबीपुरा है तो विजयपुर नगर का हिस्सा लेकिन नगर परिषद की लापरवाहीयों के कारण यह किसी विकासहीन ग्राम की तस्वीर की तरह दिखता है।
विजयपुर नगर परिषद की लापरवाहीयां इतनी हद तक बढ़ चुकी है कि अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं की शिकायत एक आम बात की तरह लगती है।
विजयपुर शहर से जब इन वार्डो की ओर बढ़ते हैं तो 100 मीटर पहले से ही पता चल जाता है कि आप डाबीपुरा में अपने कदम रख चुके हो उसकी वजह है यहां का घुप्प अंधेरा और बेहाल कीचड़ लिप्त एवम जलमग्न सड़क। दरअसल यहां बिजली विभाग के लाइट पिलर्स तो है लेकिन पिलर्स पर नगर परिषद की जलने वाली लाइट सेट नहीं कही कही तो खम्मो पर नगर परिषद द्वारा लगाई गयी सी एफ एल तो है लेकिन उनके ऊपर कवर सेट नही जिसकी वजह से तेज आंधी पानी मे

After all, how long will the people of Vijaypur Municipal Council Irregularities?

वे सी एफ एल खराब होकर केवल एक डमी की तरह लटककर खम्मो की शोभा बढ़ा रही हैं।
जब स्थानीय निवासियों ने इस लापरवाही कि शिकायत नगर परिषद के कर्मचारियों से की तो उन्होंने कोई संतुष्ठी भरा जबाब न देकर यह बात टाल दी और कह दिया कि हमारे स्टोर में अब स्ट्रीट लाइट्स नही है।
तब स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत सी एम हेल्प लाइन नम्बर पर कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
स्थानीय निवासियों के द्वारा यह भी बताया गया है कि एक तो पूरे डाबीपुरा क्षेत्र में सड़क बेहाल पड़ी हुई है ऊपर से बरसात के मौसम में यह सड़क पानी व कीचड़ से लबालब रहती है और ऊपर से सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट की समस्या सूरज अस्त होते ही हमारी समस्याओं को दुगना कर देतीे हैं ।
निवासियों के अनुसार वह इस समस्या से लगभग 3 महीने से जूझ रहे हैं।
अब देखना यह है कि आखिर कब तक नगर परिषद विजयपुर जनता को त्रस्त रखती है?
नितेश उपाध्याय की रिपोर्ट
राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More