आख़िर कब तक झेलते रहेंगे लोग विजयपुर नगर परिषद की अनियमितताये?
ऐसा लगता है कि शायद विजयपुर नगर परिषद को एवम उनके ग़ैर जिम्मेदराना अधिकारियों व कर्मचारियों को विवादों तथा आरोपों में घिरे रहने की आदत सी हो गयी है या फिर अपने लापरवाहियों के ठेंगे पर जनता को रखने की है आदत।
विजयपुर नगर का वार्ड क्रमांक 5 व 6 जिसे विजयपुर नगर में डाबीपुरा के नाम से जाना जाता है । डाबीपुरा है तो विजयपुर नगर का हिस्सा लेकिन नगर परिषद की लापरवाहीयों के कारण यह किसी विकासहीन ग्राम की तस्वीर की तरह दिखता है।
विजयपुर नगर परिषद की लापरवाहीयां इतनी हद तक बढ़ चुकी है कि अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं की शिकायत एक आम बात की तरह लगती है।
विजयपुर शहर से जब इन वार्डो की ओर बढ़ते हैं तो 100 मीटर पहले से ही पता चल जाता है कि आप डाबीपुरा में अपने कदम रख चुके हो उसकी वजह है यहां का घुप्प अंधेरा और बेहाल कीचड़ लिप्त एवम जलमग्न सड़क। दरअसल यहां बिजली विभाग के लाइट पिलर्स तो है लेकिन पिलर्स पर नगर परिषद की जलने वाली लाइट सेट नहीं कही कही तो खम्मो पर नगर परिषद द्वारा लगाई गयी सी एफ एल तो है लेकिन उनके ऊपर कवर सेट नही जिसकी वजह से तेज आंधी पानी मे
