उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ही घटक दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि उनकी ‘डीएनए’ रिपोर्ट क्या है। उन्होंने नीतीश से पूछा कि प्रदेश की जनता आप से यह जानना चाहती है कि
आपके ”डीएनए” की रिपोर्ट क्या है और वह आयी या नहीं आयी।
मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने नीतीश से पूछा,‘‘ आपको भले ही जरूरत हो या नहीं लेकिन प्रदेश की जनता आप से यह जानना चाहती है कि आपके ”डीएनए” की रिपोर्ट क्या है और
वह आयी या नहीं आयी। आयी तो क्या रिपोर्ट है। जरा बताने का काम किजिए।’’ कुशवाहा के गत बुधवार को पटना के रवींद्र भवन में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए
नीतीश कुमार को ”बडा भाई” बताते हुए यह दावा किया था कि राजग में आने के बाद उनसे एक बार हुई व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था कि 15 साल मुख्यमंत्री रहना बहुत होता है, अब मन संतृप्त हो चुका है।
रालोसपा प्रमुख ने आरोप लगाया,‘‘नीतीश कुमार जी मुझे ”नीच” कहते हैं। मैं इस मंच से बडे भाई नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि उपेंद्र कुशवाहा इसलिए ”नीच” है क्योंकि
वह दलित, पिछड़ा और गरीब नौजवानों को उच्चतम न्यायालय में जज बनाना चाहता है”। हम पिछड़ा एवं अति पिछड़े की बातों और उनके हितों को उठाते हैं इसलिए ”नीच” हैं।
Bade bhai Nitish Kumar ji, jab ek hi parivaar se aap aur hum hain toh Upendra Kushwaha neech kaise ho gaya? Main Nitish Kumar se yeh jaanna chahta hoon: RLSP's Upendra Kushwaha in Bihar's Muzaffarpur yesterday pic.twitter.com/XU1m1dLMqk
— ANI (@ANI) November 5, 2018