नहीं धुले कपड़े तो जीआरएस ने बुजुर्ग को किया मृत घोषित, कई को किया अपात्र

0
रीठी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलगवां में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के प्रभारी सचिव रोजगार सहायक कृष्णकांत मिश्रा द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है। तिलगवां निवासी नोने लाल का आरोप है कि रोजगार सहायक द्वारा कहा जाता रहा है कि उनके घर के कपड़े धुलो, तभी तुमको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा।
कटनी. रीठी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलगवां में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के प्रभारी सचिव रोजगार सहायक कृष्णकांत मिश्रा द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है। तिलगवां निवासी नोने लाल का आरोप है कि रोजगार सहायक द्वारा कहा जाता रहा है कि उनके घर के कपड़े धुलो, तभी तुमको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा।
नोनेलाल ने कहा कि जबतक हिम्मत थी तो उसने काम किया। फिर उसने कहा कि साहब मेरी उम्र 67 साल की हो गई है, खुद का शरीर नहीं चलता तो मैं अब कपड़े धुलने में अस्मर्थ हूं। इस पर जीआरएस श्रीकांत मिश्रा ने पात्रता सत्यापन के बाद पोर्टल मृत घोषित कर दिया है। मृत घोषित करने से राशन न मिलने की समस्या खड़ी हो गई है। पीडि़त ने अधिकारियों से मामले की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
यही हाल कल्याणी जुग्गी बाई आदिवासी का है।वह भी चीख-चीखकर कह रही है कि जिंदा है, उसे न मृत घोषित किया जाए। वहीं ग्राम के 150 से अधिक लोगों को पात्र होने के बाद भी अपात्र कर दिया गया है। हितगाहियों का कहना है कि जीआरएस के मन का न करने पर ऐसा किया गया है।
इनको घोषित किया मृत व अपात्र
पंचायत के सचिव ने एक दो नहीं बल्कि गांव के सात लोगों को मृत बताकर अपात्र घोषित कर दिया है। इसमें बिहारीलाल आदिवासी, नोनेलाल, गिरधारीलाल कोल, जुग्गी बाई, राधा बाई कुम्हार, चम्पा वंशकार, सुमता आदिवासी को मृत बता दिया है।
जुग्गी, राधा और सुमता तीनों कल्याणी हैं, ऐेसे में उन्हें मृत बताने से उन्हें पेंशन मिलने, राशन सहित अन्य हितग्राही मूलक योजना का लाभ मिलने में समस्या हो गई है, जिससे उनके सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
इसके अलावा कल्याणी सुनीता तिवारी, कल्लू बाई आदिवासी, सुभद्रा आदिवासी, मुन्नी बाई चौधरी, प्यारेलाल आदिवासी, सुकरिया आदिवासी को भी गरीबी रेखा में अपात्र कर दिया है, जिससे सभी परेशान हैं। हैरानी की बात तो यह है कि रोजगार सहायक 30 एकड़ से अधिक का काश्तकार है, इसके बाद भी दादी का नाम गरीबी रेखा में शामिल किए है और वृद्धा पेंशन भी दिलवाई जा रही है।
इनका कहना है
परिवार में कुछ लोग खत्म हो गए हैं उनको मृत घोषित किया है। कुछ लोग कन्फ्यूज हैं। एप आदि में काम चलता है तो हो सकता है कि कुछ गलती हो गई हो। कपड़े धुलवाने के लिए नहीं कहा गया, आरोप निराधार है। अभी दावा आपत्ति मंगा रहे हैं। जो भी गड़बडिय़ां हो गईं होगीं तो उसे ठीक करवा लेंगे।
कृष्णकांत मिश्रा प्रभारी सचिव व जीआरएस ग्रापं तिलगवां।
बीपीएल व एएवाइ के मिलाकर 414 कार्ड हैं। सदस्यों की संख्या 1400 है। पंचायत के सचिव द्वारा 430 लोगों की लिस्ट दी गई है। जिसमें सभी अपात्र हैं। कई लोग मृत घोषित किए गए हैंं। उन्हें अगस्त का राशन वितरण नहीं किया जाएगा।
विमलेश तिवारी, सेल्समैन तिलगवां।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More