एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च कर किया जागरूक
महोबा 29 जुलाई। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीओ सदर जटाशंकर रावए कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में आगामी पर्वो को दृष्टिगत रखते हुये पैदल मार्च किया है। शरारतीतत्वों पर शिकंजा कसा गया है और क्षेत्र वासियों को जागरूक किया गया है।
एसपी मणिलाल पाटीदार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीओ सदर जटाशंकर राव के साथ कोतवाली प्रभारी अनिल सिंहए ध्यान सिंह चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के सभी मोहल्लों व वार्डो व प्रमुख स्थानों पर पैदल मार्च करते हुये शरारतीतत्वो पर शिकंजा कसा गया है। आगामी त्यौहारों को देखते हुये पुलिस सड़कों पर पैदल मार्च कर रही है और शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने के बाद उनपर निगरानी कर रही है।
इस दौरान पुलिस द्वारा मुख्य चौराहो व स्थानों पर कोविड.19 के प्रति जानकारी देकर जनता को जागरूक किया गया है। सभी से अपील की गयी है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे एक दूसरे से सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुये नियमों का पूरी तरह से पालन करे। पैदल मार्च दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ भी की गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के अलावा चरखारी क्षेत्र में सीओ दिनेश यादव ने पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में पैदल मार्च करते हुये कोविड.19 नियमों का पालन कराने की अपील की है। इसी प्रकार जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल मार्च करते हुये क्षेत्र वासियों को जागरूक किया है।