उझानी (बदायूं)। मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
उझानी (बदायूं)। मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोर के प्रयास से युवक का शव बाहर निकाला। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी योगेश साहू (28 वर्ष) पुत्र हरीशंकर साहू रविवार की सुबह घर से मछली का शिकार करने के लिए गांव के कुछ दूरी पर स्थित तालाब पर गया हुआ था। इस दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। तालाब गहरा होने के चलते मुकेश उसी में डूब गया।
युवक के डूबने की खबर गाँव में फैली तो तालाब के चारों ओर भारी जमावड़ा जुट गया। ग्रामीणों का आरोप है कि योगेश के डूबते वक्त तालाब के पट्टेदार की नाव पानी में मछली पकड़ रही थी। उस पर तीन युवक सवार थे। योगेश ने मदद भी माँगी लेकिन उन्होंने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
अभय महेश्वरी बदायूं RJ