आगरा शहर में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जलापूर्ति नहीं हो पाएगी

0
पानी की सप्लाई व्यवस्था में लीकेज के कारण गुरुवार को 40 हजार लोगों को पानी नहीं मिला।
विस्तार
आगरा में आज आधे शहर के लोगों को 10 घंटे तक पानी नहीं मिल पाएगा। सिकंदरा वाटर वर्क्स से पोषित लोहामंडी, शाहगंज, हलवाई की बगीची, बोदला, लॉयर्स कॉलोनी, सूर्य नगर, संजय प्लेस, निर्भय नगर में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। इन क्षेत्रों के लोग सुबह ही पानी भरकर रख लें।
जल निगम की गंगाजल परियोजना इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके पंकज ने बताया कि शाहगंज द्वितीय जोनल पंपिंग स्टेशन में भूमिगत जलाशय और पंप हाउस में गंगाजल लाने के लिए पाइप का कनेक्शन किया जाना है। इस वजह से सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पाइपलाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा।
पुरानी पाइपलाइन की वजह से लीकेज
जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरएस यादव ने कहा कि शहर में जहां भी पाइपलाइन लीकेज हो रही है, वहां लगातार लीकेज की मरम्मत या पूरा पाइप बदल रहे हैं। बड़े सभी लीकेज पर लगभग नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन पुरानी जर्जर लाइन के कारण कुछ छोटे-मोटे लीकेज हो रहे हैं। जिनकी जल्द से जल्द मरम्मत कराए जाने की योजना है। हमारी टीम हर दिन 12 से 15 लीकेज दूर कर रही है।
60 हजार लीटर पानी बर्बाद
जल संस्थान के रिटायर्ड इंजीनियर राजकुमार सिंह के मुताबिक पाइपलाइन लीक होने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिन तीन लीकेज की बात हो रही है उनसे अनुमानित 60 हजार लीटर से ज्यादा पानी बर्बाद हो रहा होगा। यह पाइपलाइन के प्रेशर और मोटर की क्षमता पर निर्भर करता है।
40 हजार लोगों को नहीं मिला पानी
पानी की सप्लाई व्यवस्था में लीकेज के कारण गुरुवार को 40 हजार लोगों को पानी नहीं मिला। स्ट्रैची ब्रिज, शाहगंज और बोदला-सिकंदरा रोड पर पाइपलाइन में लीकेज के कारण 30 हजार से अधिक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा। वहीं पूरी क्षमता से मोटर न चलने के कारण यमुनापार के करीब 10 हजार लोगों को पानी नहीं मिला।
सिकंदरा वाटर वर्क्स से शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन के लिए मेन राइजिंग लाइन बोदला-सिकंदरा रोड होते हुए जा रही है। ये लाइन विनय नगर मोड़ के पास बोदला हॉस्पिटल के सामने दो जगह से लीक है। इसी तरह साकेत हॉस्पिटल के सामने शाहगंज में पाइपलाइन लीक है। नेहरू नगर की तरह यहां भी कभी भी सड़क धंस सकती है।
मदिया कटरा नाले के चोक हो जाने की सूचना पर नगर निगम ने ड्रेनेज एक्सपर्ट और पूर्व जेडएसओ चरन सिंह की मदद ली। उन्होंने नाले की पुलिया के अंदर जब कर्मचारियों से चेकिंग कराई तो यह नाला पूरी तरह से चोक मिला। नाले की सफाई होते ही पानी की पाइपलाइन नजर आई, जो लीक हो रही थी।
आठ इंच की पानी की पाइपलाइन इस नाले के नीचे से गुजर रही है, जिसके लीक होने का वीडियो बनाकर नगर निगम के कर्मचारियों ने जलकल को भेज दिया है। इन लीकेज के कारण पानी का प्रेशर कम रहा। इससे 30 हजार लोगों को गुरुवार को पानी नहीं मिला। उधर, जवाहरपुल पर पाइपलाइन बदले जाने और टेस्टिंग के बाद मोटर पूरी क्षमता से नहीं चलाई गई। इस कारण ऊंचे क्षेत्रों में रहने वाले दस हजार लोगों तक पानी नहीं पहुंचा। जलकल के अफसरों का कहना है कि शुक्रवार से मोटर पूरी क्षमता से चलाई जाएगी।
R J दीपक वर्मा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More