बरहज बाजार की पुरानी सब्जी मंडी की हकीकत है भीषण गंदगी
उत्तर प्रदेश-जनपद देवरिया
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज बाजार की पुरानी सब्जी मंडी की हकीकत न्यूज़ जजमेंट के जरिए दिखाने की कोशिश की जा रही है जो भीषण गंदगी इस पूरे मंडी में चारों तरफ फैली हुई है जो एक संक्रामक महामारी का संकेत दे रहा है इस मंडी में भीषण गंदगी के कारण आम जनता के जरिए यह संक्रामक महामारी बीमारी आम जनता के जरिए इस पूरे नगर में कभी भी फैल सकती है शासन इस पर ध्यान दें समय रहते इस खतरे को टाला जा सके बरहज बाजार क्षेत्र में आने वाले छोटे छोटे गांव से गरीब किसान कभी पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी लाकर बेचा करते थे जिनसे उनके घर का भरण पोषण होता था लेकिन भीषण गंदगी होने के कारण वह किसान इस पुरानी सब्जी मंडी में आना पसंद नहीं करते यहां की आम जनता भी इस पुरानी सब्जी मंडी में आना पसंद नहीं करते तो सोच सकते हैं
इस मंडी में रहने वाले दुकानदारों का क्या हाल होता होगा हालांकि इस क्षेत्र में कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने पर इस सब्जी मंडी के लोग काफी दहशत में दिखाई दिए बहुत से दुकानदारों ने हमसे यह कहा अरे साहब क्या न्यूज़ बना रहे हैं बहुत से टीवी चैनल वाले आए और अखबार वाले आए इस मंडी के गंदगी को कैमरे में खींच कर ले गए और इस क्षेत्र में मंत्री भी हुए बहुत सी सरकार आई और गई लेकिन आज तक मंडी के दुकानदारों का दर्द किसी ने जानने की कोशिश नहीं की हमने उनको दिलासा दिलाई हमारी भारत सरकार तमाम तरह के स्वच्छ भारत अभियान पर काम कर रही है इस न्यूज़ जजमेंट के जरिए इस न्यूज़ को देखने के बाद इस पुरानी सब्जी मंडी को अपने संरक्षण में लेकर शासन अवश्य इसे अपने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करेगी
इस पुरानी सब्जी मंडी में जो थोड़ी सी बारिश होने पर चारों तरफ कीचड़ कीचड़ फैल जाता है और इस मंडी के अंदर खुले में सूअर जानवर चारों तरफ घूमते हैं शासन इस पर ध्यान देते हुए इस पुरानी सब्जी मंडी को अपने संरक्षण में लेकर इसे भी अपने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करें ताकि इस मंडी में गंदगी की ओर से जो एक महामारी आम जनता के जरिए पूरे नगर में फैलने का खतरा बना हुआ है उसे समय रहते डाला जा सके।
देवरिया: बरहज बाजार से वाहिद अंसारी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता की रिपोर्ट
वाहिद अंसारी-राष्ट्रीय जजमेंट-संवाददाता-देवरिया