शिवराज सरकार के कैबिनेट में अंदर पंहुचा कोरोना संक्रमण

0
भोपाल। मध्यप्रदेश में नेताओं पर कोरोना का कहर तेजी से बरप रहा है। विधायकों के बाद अब कैबिनेट मंत्री भी इसके चपेट में आ रहे है। अब शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। देर रात उन्हें आनन फानन में चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना का लक्षण नहीं होने के बावजूद कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
बुधवार को सीएम शिवराज के साथ हुई कैबिनेट की बैठक में यह मंत्री भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही वे लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा है और सभी की कोरोना जांच की जाएगी। संपर्क में आए मंत्रियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले बीजेपी-कांग्रेस के दो दो विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके है।
यहां बता दे कि मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है।बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 747 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24842 हो गई। वहीं अ​ब तक 16836 मरीज ठीक हो चुके है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More