देवरिया मे नहीं थम नहीं रहा संक्रमितों का मिलना, स्वदेशी covaxin का ट्रायल होगा शुरू  

0
देवरिया शहर में लगातार संक्रमित मरीजों का मिलना जारी
 सोमवार को  प्रधान डाकघर के एक पोस्टमैन और बड़हरा पोस्ट ऑफिस के एक पोस्टमैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रधान डाकघर मे हड़कंप मच गया बड़हरा का पोस्टमैन अविनाश उपाध्याय जो कि संत विनोबा मार्ग निवासी है वह अपने मित्र प्रधान डाकघर के पोस्टमैंन शुभम  त्रिपाठी  जमीरा निवासी से मिलने आते थे बताया जा रहा है कि अपने मित्र पोस्टमैन के संपर्क में रहने के कारण ही शुभम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए प्रधान डाकघर के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां के प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए आनन-फानन में पोस्टमार्टम समेत 15 लोगों ने अपनी जांच के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे पोस्ट मास्टर ने  दूरभाष  पर बात करने पर बताया कि हम लगभग 15 लोग अपनी जाँच करने के लिए जिला अस्पताल आए हुए हैं एतिहातन  पोस्ट ऑफिस  में 2 दिन के लिए सभी कार्य को रोक दिया गया है और उपभोक्ताओं को पोस्ट ऑफिस  आने पर रोक दिया गया
स्वदेशी covaxin का ट्रायल शुरू 
जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही देश की तमाम दवा कंपनियां भी इस दौड़ मे शामिल हो गई की |सुखद खबर ये है की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू हो गया है अब आने वाला समय ही बातयेगा की कितनी कारगार होंगी ये स्वदेशी वैक्सीन  दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल सोमवार यानी 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा. शनिवार को दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी.बताया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को केवल एनरोलमेंट की अनुमति दी गई है. वैक्सीन को लेकर अन्य 12 सेंटर्स ने पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.
एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय के मुताबिक, 07428847499 नंबर पर कॉल करके वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया जा सकता है. ट्रायल के लिए नाम रजिस्ट्रेशन को लेकर ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय के मुताबिक, सिर्फ 18 साल से ऊपर और 55 साल से कम उम्र के लोग ही ट्रायल में शामिल हो सकेंगे. जिस शख्स पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा उसका कोविड टेस्ट किया जाएगा. खून, लीवर, बीपी और किडनी समेत तमाम टेस्ट में स्वस्थ पाए जाने वाले को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
अजय गुप्ता-राष्ट्रीय जजमेंट-संवाददाता-देवरिया 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More