देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहे पर कूड़ो का अम्बार, फैल सकती है महामारी

0
भागलपुर ब्लाक क्षेत्र(देवरिया) विकास खंड भागलपुर क्षेत्र के बरठा चौराहे पर बरठा से मईल तथा बरठा से बरेजी जाने वाले मार्ग के V पॉइंट बरठा चौराहा टाउन एरिया के कचरा स्थल जैसे प्रतीत हो रहा है l बरसात के मौसम समापन के बाद कूड़े कचरे का सड़ना महामारी को बुलावा देना के बराबर है l इस गांव में फैल सकती है महामारी l
ज्ञात हो की स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत बरठालाला में बरठा चौराहा जहां पर मुख्य चौराहे पर दो सड़कों की बीच की खाली जगह में लगभग 30 वर्षों से एक ही जगह पूरे चौराहे का कचरा, सब्जियों का सड़ा गला, छोटे छोटे जीव जंतुओं के मरने के बाद इसी कचरे में फेंक ना, मुख्य चौराहे पर लोग सड़े गले सामानों को फेंकते फेंकते चौराहे पर प्रदूषण फैला दिए हैं, जो महामारियो के लिए दावत है, धीरे-धीरे कचरा इकट्ठा होते होते टाउन एरिया के कचरा स्थल जैसे दिखाई दे रहा है
इस कचरे के सड़ने से इस गांव में तथा इस चौराहे पर आने वाले लोगों को महामारी का शिकार होना पड़ सकता है, जबकि यह चौराहा दो उपजिला अधिकारी के कार्य क्षेत्र में पड़ता है, एक तरफ बरहज तहसील के जिम्मेदार, जिसको देखते हैं था दूसरी तरफ सलेमपुर तहसील के जिम्मेदार इसको देखते हैं, यहां तक की चौराहे से होकर इस थाने के जिम्मेदार, स्थानी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी तथा स्थानिय ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी भी इस मार्ग से आते जाते हैं, क्या इस मार्ग से आते-जाते कचरी का कुतुब मीनार दिखाई नहीं देता?
यदि हां तो क्या इनकी निगाहें इस कचरे के अंबर पर नजर नहीं पड़ता है? क्यों अपने जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं अधिकारी? कभी-कभी तो इस पीच मार्ग से जिले के आला अधिकारी भी ब्लॉक और थाने का निरीक्षण करने तथा देवरहा बाबा की तपो भूमि का दर्शन करने माचा पर जाते रहते हैं, क्या इन जिम्मेदार अधिकारियों की निगाहें इस कचरे के कुतुब मीनार पर नहीं पढ़ती, कभी-कभी तो इस चौराहे पर बड़े-बड़े नेता कचरे से मुंह मोड़ कर चले जाते हैं
क्षेत्रीय लोगों द्वारा अखबार तथा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास जारी है, यदि जिम्मेदार लोगों ने अनदेखी किया तो, इसके प्रदूषण से होने वाली महामारी से निपटना इन जिम्मेदार लोगों को ही पड़ेगा, क्षेत्र के लोगों का सरकार से मांग है कि शीघ्र आदि शीघ्र चौराहे को प्रदूषण मुक्त कचरा मुक्त कराया जाए l

 

अजय गुप्ता जिला संवाददाता देवरिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More