उत्तराखंड का लाल कश्मीर के लद्दाख में हुआ शहीद
किच्छा (उधमसिंह नगर)। उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा में शहीद हो गया।
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा गौरीकला निवासी देव बहादुर पुत्र श्री शेर बहादुर लेह लद्दाख में शहीद हो गए।गोरखा रेजीमेंट के जवान देव बहादुर ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में देश की रक्षा के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखा रेजीमेंट के जवान देव बहादुर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गये। शहीद देव बहादुर के भाई किशन बहादुर भी गोरखा रेजीमेंट में तैनात हैं। विगत शनिवार सांय किशन बहादुर को सूचना मिली कि उनका भाई देव बहादुर घायल हो गया और आज सुबह उन्हें भाई के शहीद होने की सूचना मिली।
शहादत की खबर से परिजनों में जहां कोहराम मचा है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद के घर में पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा शहीद के परिवारजनों को ढांढस बंधाया।