शाहजहांपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 278

0
शाहजहांपुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से संक्रमित 22 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 278 हो गई है। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। जिनमे एक्टिव मरीज 127 पहुंच गई है। इनमे से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। जबकि 150 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. गौतम ने बताया कि 13 जुलाई को जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें 22 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
शाहजहांपुर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या हुई 278 शुक्रवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े
जिनमें जलालाबाद-2, ग्राम चिनोर-1, खुटार-2, तिलहर-2, कटरा खुदागंज-1, पुवायां-1, बण्डा ब्लॉक-1, आवास विकास-2, थाना सदर बाजार-1, कोर्ट सिविल-1, राम नगर कॉलोनी-3, बाई बाग़-1, बाड़ू जई-1, रेती-1, डबल स्टोरी-1, एक अन्य-1 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज मिलने बाली एरिया को सील कराकर सेनेटाइज कराया है। इन सभी में बुखार के लक्षण के बाद इसका टेस्ट 13 जुलाई को किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड असपताल में आइसोलेट किया गया।
ज़ीशान अहमद जिला संबाददाता राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More