ननि अपर आयुक्त ने शादी में 400 से ज्यादा मेहमान बुलाये, 80 से ज्यादा कोरोना संक्रमित निकले

0
जबलपुर भारतीय फंडामेंटल राइट्स एक्टिविस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश समन्वयक अखिलेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को शिकायत भेजी है अधिवक्ता पंकज दुबे ने जरिए भेजी गई शिकायत में कहा गया कि जब दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए कई लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तो फिर नगर निगम जबलपुर के अपर आयुक्त राकेश अयाची के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई|
अधिवक्ता दुबे ने शिकायत में कहा कि यह लोक स्वास्थ्य मौलिक अधिकारों की परिधि में आता है ननि अपर आयुक्त पर एनएसए की कार्यवाही नहीं करने पर पीएम, सीएम से शिकायत अधिवक्ता दुबे का कहना है कि नगर निगम जबलपुर के अपर आयुक्त राकेश अयाची के ऊपर नगर निगम क्षेत्र जबलपुर संभाग और जबलपुर जिले में वैवाहिक कार्यक्रम करवाने के लिए अनुमति पर विचार करने का दायित्व था
इसके बावजूद 30 जून 2020 को उनके परिवार के एक विवाह समारोह में 400 व्यक्ति शामिल हो गए इनमें जिम्मेदार अधिकारी भी थे जिस होटल गुलजार में यह सब कार्यक्रम हुआ उसके स्टाफ के 9 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए इसके बाद रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है|
उठ रहे सवाल ये सवाल
* कोरोना संक्रमण के वक्त जब सरकार ने शादी पार्टी को लेकर सख्त गाइडलाइन दी हैं तब एक ही शादी से जुड़े चार जगह आयोजन हुए
* वैवाहिक आयोजन में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है होटल में आयोजित पार्टी में 400 से ज्यादा लोग शामिल हुए
* भेड़ाघाट रोड स्थित एक स्थान पर आयोजित शादी की रस्मों में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए इस जगह पर सामूहिक भोज हुआ पार्टी के बाद होटल का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया
* इसके बाद भी होटल में लगातार कई पार्टियां और आयोजन होते रहे शादी पार्टी में शामिल दो पुलिस इंस्पेक्टर अपार आयुक्त के पॉजिटिव आने और संपर्क में होने के बाद भी क्वारेन्टीन नहीं हुए
* शादी में बड़े प्रशासनिक पुलिस नगर निगम के अधिकारी सहित कुछ राजनेता शामिल हुए सभी ने नियमों का उल्लंघन की अनदेखी की
* सोशल डिस्टेंसिंग टूटने की सूचना होटल की ओर से प्रशासन को नहीं दी गई, भीड़ रोकने के प्रयास नहीं किए गए
* पहले संक्रमित मिले एक कारोबारी पर कड़ी कार्यवाही हुई अधिकारी और रसूखदार होटल संचालक के मामले में कार्रवाई में हाथ बंध गए
नियम तोड़ने वालो के खिलाफ की जाये सख्त कार्यवाही
होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त करके जांच करनी चाहिए होटल के सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ या संबंधित पार्टी के फोटोस डिलीट मिलने पर इसे सुरक्षित नहीं रखने के लिए संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
जिम्मेदार पद पर होते हुए सरकार की गाइडलाइन की अनदेखी पर अपर आयुक्त के विरुद्ध अनुशासनहीनता के मामले में निलंबन की कार्यवाही की जानी चाहिए
शादी पार्टी के सीसीटीवी फुटेज छाया चित्रों और वीडियो की जांच करके, उस दौरान महू मौजूद रहे जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जाना चाहिए शादी से जुड़े आयोजन जिस जिस जगह पर हुए सभी को वीडियो फोटो के जरिए चिन्हित करके संबंधित स्थानों के जिम्मेदारों पर लापरवाही पर कार्यवाही करनी चाहिए

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More