फिरोजाबाद: बीती मध्य रात्रि दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत-दो घायल

0
एक्सयूवी कार और ट्रक की हुई थी भिड़ंत
फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा पुल वाले एनएच-2 रोड पर बीती मध्य रात्रि ट्रक और एक्सयूवी कार में आमने सामने टक्कर होने से एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और दो गंभीर घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया है

Two dead and two injured in tragic road accident last night

मृतक और घायल सभी कार में थे सवार शिकोहाबाद से जा रहे थे धातरी
मृतक दोनों लोगों के नाम थाना सिरसागंज क्षेत्र पोस्ट धातरी सुम्मेरपुर निवासी 28 वर्षीय देशराज पुत्र अमर सिंह, दूसरा मृतक भी यहीं का निवासी 40 वर्षीय हरिमोहन पुत्र रामवीर सिंह है। दोनों घायलों में यहीं के निवासी कार सवार 16
वर्षीय गोविंद पुत्र भगवान सिंह जिसके पैर में चोट घर वाले प्राइवेट हास्पीटल ले गये। दूसरा थाना सिरसागंज क्षेत्र धातरी निवासी 35 वर्षीय शीलेंद्र पुत्र श्याम सिंह सिर में चोट है परिजन आगरा ले गये
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा पुल एनएच-2 मार्ग की घटना
बताया गया चारों कार में सवार थे no और शिकोहाबाद से धातरी जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। परिजनों में संभल सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में दो की मौत हो गयी, दो घायल जिसमें एक आगरा भर्ती है
रिपोर्ट – राजेश जबरेजा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More