दीवान को मास्क न लगाना पड़ा मंहगा साथ ही बेलाताल कस्बे में चार और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले
महोबा 16 जुलाई। कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिये सीओ अवध सिंह ने मास्क न लगाये मिलने पर पुलिस कर्मी से जुर्माना वसूला है। एसपी मणिलाल पाटीदार के निर्देश पर सीओ अवध सिंह कस्बे में कोतवाली प्रभारी के साथ कोविड-19 नियमों का पालन कराने के उददेश्य से भ्रमण कर रहे थे।
तिगैला स्टैण्ड पर जैसे ही सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे तो थाने में तैनात दीवान बाईक पर बिना मास्क लगाये सब्जी खरीदने जा रहा था। यह देखते ही सीओ ने उसे बुलाया और जमकर लताड़ लगाते हुये मास्क ल लगाने का कारण पहुंचा और जुर्माना काट दिया।
सीओ ने यह भी कहां कि जब कानून का पालन कराने वाले ही नियमों का पालन नहीं करेगें तो आम जनता कैसे नियमों का पालन करेगी। पैदल मार्च करते हुये सीओ ने ग्रामीणों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने व एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने की बात कही है।
डीएम ने बैरीकेटिंग कराने के साथ, मास्क लगाने के दिये निर्देश
महोबा 16 जुलाई। बेलाताल विकास खण्ड क्षेत्र में चार कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी एसडीएम के साथ कस्बा पहुंचे यहां डीएम ने निरीक्षण करने के साथ सैनेटाइजेशन कराया और जिम्मेदारों को निर्देश दिये कि हॉटस्पॉट एरिया के 500 मी0 की दूरी पर कोई दुकान नहीं खोलना चाहिए। डीएम के निर्देश पर बैरीकेटिंग भी करायी गयी है।
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी के साथ सीडीओ हीरा सिंह, एसडीएम मोहम्मद औवेश व चौकी प्रभारी सुनील तिवारी के साथ हॉटस्पॉट एरिया का भ्रमण किया। डीएम के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने बिना मास्क लगाये बाईक चलाने वालों को चालान किये गये है।
ग्राम पं्रधान प्रतिनिधि मौला बख्श के साथ खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. कौशल सोनी के साथ डीएम ने चमन चौराहा, पुलिया वाले हनुमान मंदिर, गल्ला मण्डी पर बैरीकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये। यह भी कहां कि हॉटस्पॉट एरिया से 500 मीटर की दूरी पर कोई भी दुकान नहीं खुलना चाहिए। वायरस से बचाव के लिये हॉटस्पॉट एरिया में बेवजह आवागमन न करने के निर्देश दिये।
डीएम ने पुलिस को गांव व क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घूमने वालों के खिलाफ संख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखने की बात कही। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. पीके सिहं राजपूत, अरबिन्द्र अरजरिया व ग्राम पंचायत सचिव आलोक द्विवेदी मौजूद रहे।