एटा पुलिस को मिली सफलतायें-कई अपराधी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
एटा पुलिस को मिली सफलता – थाना सकरौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहा टाॅप-10 अपराधी सतेंद्र पाल गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में टाॅप-10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे अभियुक्त सतेंद्र पाल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 16.07.2020 को थाना सकरौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना सकरौली पर पंजीकृत मुअसं- 104/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे टाॅप-10 अभियुक्त सतेंद्र पाल उर्फ गुड्डू पुत्र सुरेश पाल निवासी चिरावली थाना सकरौली एटा को उसके घर के पास से समय करीब 07.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सकरौली से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
1- सतेंद्र पाल उर्फ गुड्डू पुत्र सुरेश पाल निवासी चिरावली थाना सकरौली एटा
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस की छापामारी, चेकिंग के दौरान चार अभियुक्त जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, 505/- रुपये, 52 पत्ता तास बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 16.07.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काशीराम आवास कलोनी ब्लॉक न0 25 से चार जुआरियों को रंगे हाथ समय करीब 01.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से 504 रुपये, 52 अदद ताश पत्ता बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मु०अ०सं० 233/2020 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- शनि बाबू पुत्र अनिल कुमार निवासी देवतरा थाना जसरथपुर एटा।
2- नन्हे पुत्र विद्यराम निवासी मो0 सुदर्शन दास कस्वा अलीगंज एटा।
3- राम भरण पुत्र भगबन्त निवासी खिरिया मधुकर सेट बदायूं
4- गोपाल पुत्र बालकराम निवासी उपरोक्त
बरामदगी
1- 504 रुपये तथा 52 अदद तास पत्ता बरामद।
“परिजनों से मिल मासूम के चेहरे पर लौटी मुस्कान” एटा
बनगांव निवासी 5 वर्षीय मोहिनी के गुम हो जाने पर कोतवाली नगर में तैनात उ.नि. राहुल बाल्यान द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मासूम को सकुशल बरामद कर किया उसके परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने किया धन्यवाद।


