अंकों के दबाव में बच्चों की प्रतिमा खोने का डर, फर्जी उर्दू शिक्षकों से रिकवरी की नोटिस
फर्जी उर्दू शिक्षकों को रिकवरी की नोटिस:
जौनपुर: बेसिक शिक्षा विभाग में पकड़े गए फर्जी उर्दू शिक्षकों से एडीएम ने वसूली का आदेश दिया है। उन्होंने शीघ्र नोटिस भेजकर कार्रवाई को कहा है। पकड़े जाने के 15 माह बाद शुरू हुई कार्रवाई से खलबली मची है।
जनपद में उर्दू विषय में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर वर्ष 2016 में नियुक्ति की गई थी। शिक्षक बनने वालों में कई अभ्यर्थियों ने मोअल्लिम व अन्य अंकपत्र व प्रमाण पत्र फर्जी लगाया था। शासन के निर्देश पर कराए गए सत्यापन में आठ ऐसे शिक्षकों की डिग्री फर्जी निकली। जामिया उर्दू विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा पत्र जारी किया गया कि इन नामों से कोई भी डिग्री नहीं जारी की गई है।
