जबलपुर : अवैध हथियार के साथ तीन अभियुक्त, 3 वर्षो से फरार शातिर अपराधी भी गिरफ्तार

0
सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार,  अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं  एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह द्वारा थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी के नेतृत्व मे थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।
दिनांक 14-07-2020 की दोपहर मे क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पावला का राजेन्द्र पटैल अपने दो मित्रों के साथ ग्राम पावला में पिस्टल तथा अन्य हथियार लिये खड़ा है सूचना पर थाना बेलखेड़ा एवं क्राइ्र्रम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई, पावला में शासकीय स्कूल के पास 3 युवक खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा  गया, पूछताछ पर तीनों ने अपने नाम राजेन्द्र पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पावला,
एवं उमेश गिरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सगड़ा बिजौरी तथा अजय शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी माढ़ोताल बताये, तलाशी लेने पर, राजेन्द्र पटेल  अपने पास 2 देशी पिस्टल तथा 2 जिंदा कारतूस एवं उमेश गिरी एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस तथा अजय शर्मा एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस रखे मिले, तीनों आरोपियो से 4 पिस्टल एवं 4 कारतूस जप्त करते हुये तीनों के विरूद्ध थाना बेलखेडा मे प्रथक-प्रथक  धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही  करते हुये उक्त अवैध आम्र्स कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
तीन वर्षो से फरार चल रहे शातिर अपराधी को अक्टोहा चौकी प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने किया गिरफ्तार
छतरपुर। लवकुश नगर अनु विभाग में अक्टोहा चौकी प्रभारी आकांक्षा शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा आपराधिक प्रवत्ति के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है स्टाफ की कमी होने के बाद भी अपराधों में नियंत्रण करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही इस दौरान 3 वर्षो से फरार आरोपी सल्ला उर्फ राम नरेश अहिरवार तनय हरिचरण अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रेखा को पुलिस ने ग्रह ग्राम से ही दबोचा।
 Three accused with illegal weapons, vicious criminals absconding for 3 years also arrested
3 वर्ष पूर्व अपराधी पर ग्रामीण की शिकायत पर धारा 456 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस शातिर अपराधी पर इसके अलावा भी थाना अंतर्गत मामले पूर्व में दर्ज रह चुके हैं आज की इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आकांक्षा शर्मा सहित राहुल यादव की भूमिका सराहनीय रही।
सुनील केबट की रिपोर्ट –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More