उन्नाव में पाया गया विशालकाय अजगर, लोगों में दहशत

0
बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के ग्राम लतीफपुर के निकट जंगल में विशालकाय अजगर की चहल- कदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया और काफी दूर गंगा कटरी के जंगल में छोड़ दिया । लतीफपुर गांव के निकट जंगल में आज सुबह लचरवाहों ने एक भारी- भरकम अजगर विचरण करते देखा। अजगर को देखते ही चरवाहों में दहशत फैल गई और चरवाहे गांव की ओर भाग खड़े हुए ।
थोड़ी ही देर में अजगर होने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी । देखते ही देखते जंगल मे लग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई । इसी बीच ग्रामीणो ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लिया और करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित गंगा कटरी क्षेत्र के घने जंगल में छोड़ दिया।
मयंक- राष्ट्रीय जजमेंट-संवाददाता-उन्नाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More