बलवा करते हुये फायर कर प्राणघातक हमला, 1 आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश | थाना बेलखेडा में दिनांक 12-07-2020 की रात्रि लगभग 9-15 बजे ग्राम कूड़ाकलां में झगड़े की सूचना पर ग्राम कूड़कला पहुंची पुलिस को राजकुमार उर्फ टीटू सिह उम्र 28 वर्ष निवासी कूड़ाकलां ने बताया वह खेती किसानी करता है कूड़ाघाट से रेत निकालने का काम गांव के एवं आस पास के लोगों के द्वारा टेक्टरो के माध्यम से किया जाता हैं, वर्तमान में रेत की निकासी की शासकीय नीलामी हो चुकी है जो विभिन्न घाटों में कई पार्टनर मिलकर रेत निकासी का काम राॅयल्टी एवं टोकन के माध्यम से करते है तथा विक्रय हेतु ले जाते हैं।
दिनांक 12-07-2020 को दिन में अनुराग उर्फ गोलू सिंह के मुनीम सुन्नु सेन ने अपने मोबाइल से लाल सिंह उर्फ लल्लू के मोबाइल पर गोलू सिंह की बात कराया, गोलू सिंह ने कहा कि आज से रेत हाईवा से निकाली जायेगी तो लाल सिंह ने कहा कि भैया यहां पचासों टैेक्टर वाले रेत निकालते हैं जो बेरोजगार हो जायेंगे तो गोलू सिंह गाली गलौज करते हुये बोला कि तुम्हे सब लोगों से क्या मतलब तो लल्लू सिंह ने निवेदन किया गरीबों को पलने दो तो गोलू सिंह ने पुनः गाली गलौज की इसके बाद सुन्नु सेन चला गया । रात्रि लगभग 8 से 9 बजे के बीच लगभग 8-10 गाड़ियाॅ आयी, प्रत्येक गाड़ियों मे लगभग 8-10 लोग बैठे हुये थे सभी गाली गलौज करते हुये चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि आज पूरे गांव को मार डालेंगें, तथा हत्या कर देने की नियत से गोलियां चलाना शुरू कर दिया और बोले आज किसी को जिन्दा नहीं रहने देंगे, अनुराग उर्फ गोलू ने अपने हाथ में लिये बंदूक से उसकी हत्या करने की नियत से उस पर गोली चलाया
वह बैठ गया तो 2 गोली उसके पीछे खड़े टैेक्टर के बोनट एवं उसके पास खड़े उसके साले आशीष राजपूत के बायें हाथ की कलाई में लगी, खून निकलने लगा किसी ने डण्डे से हमला कर रकी को पीठ में प्रशांत को दाहिने हाथ में चोट पहुंचा दी, सभी लोगों ने चिल्लाया तो अनुराग उर्फ गोलू सिंह व सुन्नु सेन निवासी बेलखेड़ा, सिल्लू सेठ जैन निवासी बेलखेड़ा पथरिया, चिन्टू महराज निवासी बेलखेड़ा, आलोक जैन निवासी शहपुरा, अमित उर्फ मोनू टेहनगुरिया निवासी शहपुरा, दिनेश पटैल निवासी नीमखेड़ा, अरविन्द निवासी शहपुरा मयंक सिंह निवासी पोड़ी, भूमिका गाड़ी वाले मयंक सिंह का साथी का साथी पप्पू, यशपाल, रंजीत पटैल , चिन्कू ठाकुर , अमित जैन, संतराम महराज, विपिन भुर्रक , चुन्नु भैया, पुष्पराज लोधी, अजय सिंह ,रूप सिंह उमरिया, पिन्कू ठाकुर पिपरिया और सतेन्द्र ठाकुर एवं उनके साथ अन्य लगभग 40-50 लोग थे जो अपने अपने साथ हथियार एवं लाठी डंडा लेकर आये थे, सभी 3 गाड़ी जिनके नम्बर एमपी 20 सीएच 6267, एवं एमपी 19 सीए 7462 , तथा एमपी 20 सीजे 6399 हैं, छोड़कर भाग गये हैं।
रेत निकालने की बात पर अनुराग उर्फ गोलू सिंह एवं गोलू सिंह के साथियों ने योजना बनाकर इकट्ठे होकर बंदूक एव लाठी डंडा लेकर हम लोगों की हत्या कर देने के इरादे से बंदूक से फायर किये एवं लाठी डंडा से मारपीट किये हैं इसी दौरान सिल्लू जैन निवासी बेलखेड़ा पथरिया वाले केा बंदूक के साथ हम लोगों ने पकड़ लिया है ।
घटना से थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज तथा थाना प्रभारी पाटन, थाना प्रभारी कटंगी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी लार्डगंज, प्रभारी शहपुरा हमराह स्टाफ के एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल लेकर तथा एफ.एस.एल की डाॅ. सुनीता तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे।
रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 294, 323, 307, 120 बी, 427, 188 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सिल्लू जैन निवासी बेलखेड़ा पथरिया को मय 315 बोर की बंदूक के अभिरक्षा मे लेते हुये शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
रेत लेकर जा रहे टैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश
थाना बेलखेड़ा में आज दिनांक क 13-07-2020 की सुबह सेवक राम पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मेरेगांव ने सूचना दिया कि दिनंाक 12-07-2020 केा उसने अपना टेैक्टर पावला घाट में घर के बाथरूम बनाने के लिये थौड़ी रेत लेने भेजा था, घाट से दो टैेक्टर एक साथ वापस आ रहे थे , उसका टेक्टर आकाश मल्लाह चला रहा था और पीछे वाला टेैक्टर ब्रजेश का था जिसे लालू उर्फ कमलेश मल्लाह चला रहा था, रात लगभग 10-15 बजे कमलेश ने फोन किया कि तुम्हारे टैेक्टर ड्रायवर को दिनेश सिंह लोधी पावला वाले ने गोली मार दिया है । वह जुगपुरा रोड पर साहू के खेत के सामने पहुंचा जहाॅ रोड पर उसका टैेक्टर खड़ा था लाईटें जल रही थी और टेैक्टर के सामने रोड पर डूंडा लकड़िया रखी थीं और टैेक्टर का चालक आकाश मल्लाह निवासी मेरेगांव का स्टेरिंग पर सिर रखे था
जिसके सिर से खून गिर रहा था दोनों हाथ सीधे सीट के बाजू से लटके था पैर टैेक्टर के गियर वाक्स पर रखे थे, उसने आकाश को हिलाया, जो कुछ नहीं बोला आकाश मल्लाह की मृत्यु हो गयी थी, कमलेश या लालू मल्लाह अपने टेक्टर को लेकर चला गया था जो नहीं मिला । आकाश के पंेट पर और दाहिनी कनपटी के ऊपर घाव का निशान था तथा टेक्टर के नीचे गोल छर्रे पड़े थे आकाश मल्लाह उम्र 21 वर्ष निवासी मेरेगांव की दिनेश सिंह लोधी ने गोली मारकर हत्या की है। धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह द्वारा थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी की टीम को लगाया गया है। आरोपी दिनेश सिंह लोधी की सरगर्मी से तलाश जारी है।