गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज क्षेत्र वासियों की धड़कनें बढ़ी

0
शुक्लागंज। रविदास नगर में विगत 4 वर्षों से कटान का सिलसिला जारी है। कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा बल्लियों की पाइलिंग व जिओ बोरियों में मिट्टी भरकर गंगा किनारे लगाने का कार्य भी किया गया। और अभी कार्य प्रगति पर है । लेकिन क्षेत्रवासियों के अनुसार नतीजा फिर भी कुछ नहीं निकल रहा। कटान शुरू होने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।
और वहीं सिंचाई विभाग ने भी कटान रोकने का कार्य जारी है। रविदास नगर बस्ती को बचाने के लिए जिला प्रशासन उन्नाव और सिंचाई विभाग द्वारा बल्लिया व बोरियों में मिट्टी भरकर कटान रोकने का कार्य किया गया था। और प्रशासन की ओर से कार्य अभी भी प्रगति पर है। इधर क्षेत्र वासियों का कहना है।कि जिओ बोरी लगने के बाद भी कटान दोबारा शुरू हो गई। सिंचाई विभाग द्वारा किए गए सारे प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं ।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिओ की बोरियां लगाने के बाद भी कटा नहीं रुक रही है शुक्रवार देर रात्रि से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है । यदि कटान इसी तरीके होती रही तो हमारे घर तक पहुंच सकती है। स्थानीय बस्ती में रहने वाले लोगों को आशियाने उजाड़ने का डर सताने लगा है।
रविदास नगर निवासी महादेव, रामसेवक,गोपी, अवधेश गौतम ने बताया कि जो जिला प्रशासन द्वारा जिओ की बोरिया लगाई गई है। उनके पीछे से कटान चालू हो गई है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसी तरीके रहा तो क्षेत्र के लोग पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
Unnao se  Mayank ki riport 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More