सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

0
विधायक शैलेंद्र जैन किया मीट मार्केट, खुरई बस स्टैंड एवं कनेरा देव की निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार उपायुक्त प्रणय कमल खरे एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ तिलक गंज स्थित मीट मार्केट का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिवस विधायक शैलेंद्र जैन नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक की थी जिसमें मीट मार्केट पर मुख्य रूप से आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसका टेंडर हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो गया है
और अब तक पुराने भवन को डिस्मेंटल कर नवीन भवन का कार्य शुरू नहीं किया गया है और ना ही वहां पर व्यापारियों से बैठक कर कोई हल निकाला गया है इसी तारतम्य में आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ व्यापारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।
इसके बाद खुरई बस स्टैंड में पहुंचकर वहां की कार्य की समीक्षा की उल्लेखनीय है कि कल की समीक्षा बैठक में खुरई बस स्टैंड के लिए समय सीमा तय कर दी गई थी इस संबंध में आज नगर निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदार की उपस्थिति में कार्य की प्रगति जानी और दी गई समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ठेकेदार ने विश्वास दिलाया है कि समय सीमा में इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा बहुत जल्दी बस स्टैंड प्रारंभ हो सकेगा बस स्टैंड के प्रारंभ होने से क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा

Sagar MLA Shailendra Jain inspected the road under construction

कनेरा देव की मुख्य सड़क एवं कनेरा देव जलाशय का भी निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बारिश में ऐसी व्यवस्था की जाना चाहिए इस जलाशय में बारिश के बाद पानी भरा रहना चाहिए उन्होंने कनेरा देव की मुख्य सड़क का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अविलंब इस का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए

राजकुमार ठाकुर सिवनी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More