फ़िरोज़ाबाद: पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से की थी पति की हत्या दोनो गिरफ्तार

0
फ़िरोज़ाबाद , थाना सिरसागंज के गाँव सौथरा मे हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के साथ घटना का खुलासा कर दिया है पुलिस ने बताया युवक की हत्या अवैध सम्बन्धो में बाधक होने पर प्रेमी के प्रयोग से की थी
ग्राम सौथरा में 26/27 जून की रात में अर्जुन सिंह पुत्र ध्वज सिंह की हत्या कर दी थी जिसकी रिपोर्ट मृतक की पत्नी ने मोहिनी ने 7 जुलाई को थाने में दर्ज कराई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतत्व में थाना प्रभारी ने हत्या रोपियो की तलाश शुरू कर दी थाना प्रभारी वुधवार की साय मय पुलिस बल के सौथरा चौराहे पर पहुँचे जहाँ पुल के नीचे बैठे मृतक अर्जुन सिंह की पत्नी और हैप्पी उर्फ सुरजीत पुत्र शिवकुमार निवासी लखनयी थाना नसीरपुर को गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी मोहिनी से पूँछ ताछ की गई
तो बताया कि उसके हैपी उर्फ सुरजीत के साथ विगत 1 वर्ष से अवैध सम्बन्ध थे इन्ही अवैध सम्बन्धो को लेकर पति से उसका विवाद होता रहता था मोहिनी ने पुलिस को यह भी बताया कि पति अर्जुन सिंह जो अवैध सम्बन्धो में बाधक था उसे रास्ते से हटाने की योजना प्रेमी हैप्पी से मिलकर बनाई 26/27 जून की रात को मोहिनी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति अर्जुन के साथ मारपीट की ओर4 अंगोछा गले मे डालकर कस दिया जिससे उसकी मौत हो गयी और शव को घर से बाहर निकलकर दरबाजे पर फैक दिया इसके बाद मोहिनी अपने घर पर बनी रही और उसका प्रेमी हैप्पी फरार हो गया अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पूँछ ताछ के दौरान यह भी बताया कि मोहिनी ने एक प्रार्थना पत्र गोलू पुत्र ओमकार निवासी सौथरा थाना सिरसा गंज एक अन्य साथी के खिलाफ थाने में दिया जिसमें उसने दोनो पर हत्या का आरोप लगाया था परन्तु मोहिनी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट झूठी पायी गयी उसने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के सहयोग से की थी दोनो को जेल भेजा जा रहा है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More