सपा नेता की गोली लगने से रहस्यमय मौत, पुलिस गुत्थी सुलझाने में उलझी
महोबा /बेलाताल । सपा नेता व पूर्व प्रधान के युवा बेटे की गोली लगने से हुई रहस्यमय मौत ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है. बछेछर खुर्द निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ कल्लू उम्र 36 वर्ष पुत्र रामकृपाल लमौरा के पास रानीपुरा मौजा अपने खेतों को प्रतिदिन सुबह शाम जाता रहता था. कभी कभार खेत में बनी झोपड़ी में रात्रि में रुक जाता था.
परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र गुरुवार की रात्रि 8 बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकल गया था . रात्रि में जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मोबाइल फोन लगाया लेकिन फोन बंद बता रहा था . सुबह सूचना मिली कि पुष्पेंद्र उर्फ कल्लू मृत अवस्था में पड़ा है परिजनों ने पुलिस चौकी इंचार्ज को तत्काल सूचना दी .
मौके पर पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ अभिमन्यु यादव ,पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी पहुंचे. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी उसका 13 वर्ष लडका आकाश व १० वर्षीय पुत्री शिवानी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता 2005 में गांव के ग्राम प्रधान रह चुके हैं .