डीएम निरीक्षण : ईवीएम एवं वीवी पैट की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगातार चलते रहने चाहिए

0
एटा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम गोदामों  का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम वेयरहाउस में आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों  एवं प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अग्निशमन व्यवस्था हेतु रखे सिलेंडर को डीएम ने चेक करने के उपरांत निर्देश दिए कि समय-समय पर सिलेंडर की जांच की जाए।
डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम गोदाम का किया औचक निरीक्षण
डीएम ने निरीक्षण* के दौरान अपने समक्ष विधानसभावार गोदामों को खुलवाकर चेक करने के उपरांत निर्देश दिए कि वेयरहाउस में रखी हुई ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा अतिमहत्वपूर्ण है, इसके लिए आवश्यक है कि सीसीटीवी कैमरे लगातार चलते रहने चाहिए। ईवीएम, वीवी पैट के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। ईवीएम एवं वीवीपैट की धाग को ठीक कराया जाए। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा हेतु लगे कर्मचारियों से भी वार्ता कर समुचित दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर सीडीओ मदन वर्मा, एडीईओ राजेन्द्र कुमार भारती, सतेन्द्र पचौरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
नेत्रपाल सिंह चौहान-राष्ट्रीय जजमेंट-संवाददाता-एटा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More