उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने जबरदस्त फायरिंग की जिसके चलते आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस घटना के बाद विकास दुबे को दबोचने के लिए पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है. इस मामले कि गहराई से जाँच करने में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जुटी हुई है.
टीम पता लगाने कि कोशिशों में जुटी हुई है की आखिर विकास दुबे के घर होने वाली पुलिस कि दबिश पर अपराधियों ने कैसे साजिश रचकर पुलिस पर ही हमला बोला? क्या विकास को पुलिस रेड की जानकारी मिल चुकी थी? इसे सवालों के जवाब तलाश में एसआईटी टीम जुटी हुई है.
