दहेज लोभी अय्यास पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
उत्तर -प्रदेश — कहते हैं, लालच इंसान को जानवर बना देता है। मनुष्य लालच के चुंगल में ऐसा फसता चला जाता है, कि सारे रिश्ते नाते वादे कसमे सब भूल जाता है ।ऐसा ही एक मामला उन्नाव जनपद के अचलगंज क्षेत्र के गदनखेड़ा का सामने आया है । जहां ओम प्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी को सात जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ शादी करके लाया था। परंतु यह वादे कब लालच का शिकार बन गए पता ही नहीं चला । ओम प्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी को दहेज के लालच में प्रताड़ित करने लगा ,बल्कि उसे मानसिक रूप से परेशान करने के लिए दूसरी महिलाओं से संबंध भी रखने लगा। जब ओम प्रकाश की पत्नी रमन मिश्रा ने इन हरकतों का विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी को जानवरों की तरह मारा-पीटा तथा घर से निकालने की धमकी देने लगा। यह सब उसकी रोज की हरकतों में शामिल हो गया।
