दहेज लोभी अय्यास पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

0
उत्तर -प्रदेश — कहते हैं, लालच इंसान को जानवर बना देता है। मनुष्य लालच के चुंगल में ऐसा फसता चला जाता है, कि सारे रिश्ते नाते वादे कसमे सब भूल जाता है ।ऐसा ही एक मामला उन्नाव जनपद के अचलगंज क्षेत्र के गदनखेड़ा का सामने आया है । जहां ओम प्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी को सात जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ शादी करके लाया था। परंतु यह वादे कब लालच का शिकार बन गए पता ही नहीं चला । ओम प्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी को दहेज के लालच में प्रताड़ित करने लगा ,बल्कि उसे मानसिक रूप से परेशान करने के लिए दूसरी महिलाओं से संबंध भी रखने लगा। जब ओम प्रकाश की पत्नी रमन मिश्रा ने इन हरकतों का विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी को जानवरों की तरह मारा-पीटा तथा घर से निकालने की धमकी देने लगा। यह सब उसकी रोज की हरकतों में शामिल हो गया।
Fed up with dowry greedy Ayas husband's antics, wife pleads justice to Chief Minister
पीड़ित रमन मिश्रा
बेचारी नारी अपनी व्यथा किस से कहें मायका पक्ष कहता है कि पति का घर ही तुम्हारा अंतिम घर है । उसी घर से तुम्हारी अर्थी उठनी चाहिए।
 पति ऐसा मिला जो अपनी पत्नी के सामने ही पराई औरतों और लड़कियों से गंदे काम करने हेतु घर में ले आता है ।अगर पत्नी विरोध करें तो मारपीट की नौबत
आखिर परेशान होकर ,रमन मिश्रा ने पुलिस की शरण में जाना उचित समझा । उसने अपने संबंधित थाने में अपने पति व उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई ।तथा जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राज्य महिला आयोग को भी अपनी समस्या से अवगत कराया ।
ऐसे में रमन मिश्रा के साथ कोई अनहोनी होती है। तो उसका पति ही इसके लिए जिम्मेदार होगा। ऐसा रमन मिश्रा का कहना है। देखते है स्थानीय पुलिस क्या एक अबला नारी को ऐसे जालिम से न्याय दिलवा पाती है।
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता उन्नाव।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More