पानी की समस्या और विकास के लिए लोग अपने अंग तक बेचने को तैयार-आगरा की जनता

0
आगरा आम आदमी पार्टी के द्वारा एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहदरा खटीक बस्ती में निरीक्षण वह आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें निरीक्षण के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग लगातार हाथ धोते रहने की बात को जब कहा तो लोगों ने बताया हाथ जभी तो धोएंगे जब पानी होगा और पानी मोल खरीद के लाना पड़ता है।वहां के एक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भाई सुनहरी लाल धारिया जी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखकर उठाया जिसमें पानी की रेट लिस्ट सार्वजनिक करी तीन रपये का बाल्टी का रेट पांच रपये का केन का रेट और तीस रपये ड्रम का रेट बताया गया
तथा क्षेत्रीय लोगों को पानी पिलाने के लिए लिखित में एवं क्षेत्र के बारे में बताते हुए क्षेत्र के नाले के बारे में बताया कि इस नाले को यदि सरकार चाहे तो उनके गुर्दे और शरीर के अन्य अंगों को बेचकर इस नाले को बनवा दे ताकि क्षेत्र में उपस्थित भयावह समस्या जो कि हर साल बरसात में होती है। इसी नाले में बच्चे बकरी अथवा घर का सामान बह जाता है। और नाला ना तो बना हुआ है। ना ही पटा हुआ है।
और क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सुनते नहीं ही कभी दौरा करने आते क्षेत्र का दौरा करते समय यह भी महसूस करा गया है। कि लोगों के लिए इस महामारी के समय में मास्क सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था इन बस्तियों में कराना अत्यंत आवश्यक है।इसी क्रम में क्षेत्र के लोगों के साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपनी आवाज को मिलाते हुए पानी के संघर्ष के लिए शाहदरा खटीक बस्ती में लोगों के साथ खड़े होने की बात कही जब तक क्षेत्र में पानी नहीं आएगा तब तक आम आदमी पार्टी के भी कार्यकर्ता इस लड़ाई को भी जारी रखेंगे और जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए हर प्रकार से प्रयास करते रहेंगे इसीलिए आम जनता ने नारा लगाया बस्ती में पानी को लाना है।
तो जनप्रतिनिधियों को जगाना है। तथा पीने का पानी दे ना सके वह सरकार निकम्मी है। और जो सरकार निकम्मी है।वह सरकार बदलनी यही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेई ने कहा लोग बहुत परेशान हैं।वह सो डेड सो रुपए का पानी प्रतिदिन खरीद रहे हैं। लेकिन यदि इसी प्रकार से घर की कमाई पानी में बहती रहेगी तो लोग पढ़ेंगे कैसे बच्चों की पढ़ाई और अन्य विकास के कार्य घर के किस प्रकार से हो सकेंगे यह पूरी की पूरी बस्ती तरक्की कैसे करेगी इन प्रश्नों के साथ और उनके समाधान के लिए आम आदमी पार्टी प्रयासरत रहेगी पानी की समस्या के समाधान के लिए किसी के दरवाजे पर भी जाना पड़े
आम आदमी पार्टी वह करेगी वही कुशल पाल और सुनहरी लाल धारिया ने सामूहिक रूप से कहा यदि लोगों को अपने शरीर के अंग बेचकर ही क्षेत्र का विकास करना है। तो जनप्रतिनिधियों का औचित्य क्या है।अगली बार से वोट मांगने आने पर प्रश्न जरूर पूछा जाएगा आज के कार्यक्रम का नेतृत्व सुनहरी लाल धारिया, दीपक निषाद ,अमित कुमार ने किया तथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई, रमजान अब्बास, डॉक्टर बी डी खान ,नौशाद ,शानू भानु प्रताप सिंह ,राजकुमार भारती दीपक प्रकाश , जीतेंद्र, मंगल कुमार ,मीना, मंजू, रेखा विमलेश ,मुन्नी देवी ,सुशीला, तनु चंपा देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में पानी की समस्या के समाधान के लिए विनती करते हुए अपने जनप्रतिनिधियों को जगाने की बात को कहा
रिपोर्ट : सोनू सिंह-RJ -आगरा 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More