मास्क न पहनने, ज्यादा भीड़-भाड़ पाए जाने पर होगी सख़्त कार्यवाही-डीएम

0
महोबा, 2 जुलाई 2020 जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों को कोरोना महामारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना से जीतने के लिए हम सबको मास्क लगाना और दो गज की शारीरिक दूरी बनाने का पालन करना ही होगा।इसमें लापरवाही हम सबको खतरे में डाल सकती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोग बिना किसी बचाव या सावधानी के भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं।उन्होंने कहा कि शादी आदि पार्टियों में ग्रामीण क्षेत्रों में 100-200 तक लोग जुट रहे हैं।साथ ही बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लोग भीड़ में देखें जा सकते हैं, इस प्रकार के वीडियो भी वायरल हुए हैं।यह लापरवाही का द्योतक है, लोगों के लिए भी और जिम्म्मेदार अधिकारियों के लिए भी।इससे यह माना जा सकता है कि स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी कोरोना के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।
उन्होंने समस्त जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जनपद में बिना अनुमति के शादी आदि समारोह न करने दिए जाएं तथा तय सीमा तक ही लोगों की भीड़ जुटाने की अनुमति दी जाए और निरन्तर इसका अनुश्रवण भी किया जाए।उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिया है कि शादी आदि समारोह आयोजित करने की अनुमति देने के साथ ही अनुमति पत्र की एक कॉपी सम्बन्धित थाने को अवश्य दी जाए ताकि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके।उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़-भाड़ करने और मास्क आदि का प्रयोग न करने पर किसी भी प्रकार की दया न की जाए और तुरंत बिना किसी दबाव के आवश्यक कार्रवाही की जाए।
उन्होंने जनपद वासियों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक और एक मात्र उपाय दो गज की शारीरिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग करना ही है।इसके अलावा इस महामारी से आपको कोई भी दवा नहीं बचा सकती है।
रिपोर्ट काजी आमिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More