अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, पुलिसवाला किया गया सस्पेंड
देवरिया. जिले के भटनी थाना में तैनात पूर्व थानाध्यक्ष का अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो 22 जून का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव महिला शिकायतकर्ता के सामने मास्टरबेट करता नजर आ रहा है. मामला सामने आने के बाद वीडियो की जांच की गई और इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि भटनी थाने में युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही वायरल वीडियो की जांच भी की गई. इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. गौरतलब है कि इंस्पेक्टर को एसपी ने 26 जून को ही सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन उस वक्त निलंबन की वजह लापरवाही बताई गई थी. अब वीडियो सामने आने के बाद निलंबन की वजह पता चली.
एक निरीक्षक द्वारा अश्लील हरकत किए जाने के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। @Uppolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/CmPV9fvCCW
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) June 30, 2020